बिजनौर 17 जनवरी। लोग अपने पालतु कुत्तों को जान से ज्यादा चाहते हैं लेकिन कोई निष्ठुर आदमी अपने कुत्ते को एसडीएम के सरकारी आवास में बांध गया। सुबह एसडीएम ने घर के गेट के बाहर झांका तो वहां जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता बंधा हुआ था। उन्होंने आसपास तलाश कराई तो कोई नहीं था। उन्होंने कुत्ते को वहां बांधने वाले की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगलवाने शुरू कराए हैं। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कुत्ते के फोटो शेयर किए हैं। कुत्ते को पीने के लिए दूध भी दिया है।
एसडीएम रितु चौधरी का आवास मंडावर रोड पर एसपी आवास के बराबर में है। एसडीएम के घर में तैनात गार्ड ने शुक्रवार सुबह घर के गेट पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते को बंधा देखा। उन्होंने एसडीएम को बताया। एसडीएम और उनके पति जिला लेखा परीक्षा अधिकारी शुभम सिंह घर के बाहर आए तो वहां जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता बंधा था। कुत्ता हमलावर नहीं था और आराम से खड़ा था। उसने किसी को भौंकने की कोशिश नहीं की। एसडीएम ने गार्ड से बाहर दिखवाया लेकिन कोई नहीं था।
उन्होंने गार्ड से कुत्ते के आगे दूध रखने को कहा। गार्ड ने कुत्ते के आगे दूध रखा तो उसने कुछ नहीं किया और सारा दूध पी गया। कुत्ते के हमलावर न होने की तसल्ली होने पर उन्होंने उसे घर के अंदर बंधवाया। उसके रजाई आदि ओढ़ाई। कुत्ते की तलाश के लिए उन्होंने आवास और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर कुत्ते के फोटो भी प्रसारित किए हैं।
कुत्ते की पहचान कर उसे ले जाने को कहा जा रहा है। वैसे तो एसपी आवास और जिला मेडिकल अस्पताल आसपास होने की वजह से वहां बहुत भीड़ रहती है लेकिन घने कोहरे में कब कोई कुत्ता बांध गया किसी को पता नहीं चल पाया। एसडीएम रितु चौधरी ने बताया कि कुत्ते के मालिक का पता किया जा रहा है। कुत्ते को अभी उन्होंने अपने घर में बंधवा लिया है। उसकी देखभाल की जा रही है।

