बिजनौर, 14 जनवरी। जिले के एक मंदिर से अनोखा दृश्य सामने आया है, जहां एक कुत्ता पिछले 48 घंटे से लगातार हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है. बिना थके बिना रुके सुबह चार बजे से कुत्ता लगातार बजरंगबली की मूर्ति के चारों चक्कर काट रहा है। इस दृश्य को देखकर सभी लोग काफी हैरान हैं। यह घटना इलाके में आकर्षण और चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इस अनोखे और दिव्य दृश्य को देखकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
नगीना क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम नंदपुर खुर्द में प्राचीन सिद्धपीठ नंदलाल देवता मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का एक कुत्ता चक्कर लगा रहा है। यह मामला क्षेत्र और आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले की जानकारी आसपास के क्षेत्र में फैली तो लोग मंदिर पर पहुंचने लगे और प्रसाद और चढ़ावा चढ़ाकर मन्नत मांगने लगे।
गत दिवस नगीना बढ़ापुर मार्ग स्थित ग्राम नन्द पुर खुर्द में विजय पाल सिंह, चंद्रभान सिंह आदि ग्रामीण नहटौर झारखंडी मंदिर से आए। उनका कहना है कि मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के सुबह सवेरे चार बजे से दोपहर दो बजे तक एक कुत्ता चक्कर लगाता रहा, उसके बाद उसने आराम किया। खाना देने के बावजूद कुत्ते ने कुछ नहीं खाया। ग्रामीणों का दावा है कि चक्कर लगाते हुए कुत्ते को दूसरा दिन है।
ग्रामीण राजेंद्र का दावा है कि कुत्ते के सिर पर एक जंगली कबूतर बैठा रहा, कुछ समय के बाद कबूतर मर गया। तब से कुत्ता हनुमान जी की मूर्ति के चक्कर लगा रहा है। शिला देवी, श्यामो देवी, अनीता देवी राधा, कृष्णा देवी, महेंद्र सिंह, मदनपाल सिंह, उमा देवी, चंद्रपाल, विशंभर सिंह सहित सैकड़ों लोग दर्शन कर भजन कीर्तन कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कुत्ता न तो किसी को नुकसान पहुंचा रहा है और न ही मंदिर परिसर से बाहर जा रहा है।
वह शांत भाव से मूर्ति की परिक्रमा करता रहता है, जिससे श्रद्धालु आश्चर्यचकित हैं। इस घटना की जानकारी जैसे-जैसे आसपास के गांवों और क्षेत्र में फैली, वैसे-वैसे दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दृश्य को ‘अद्भुत चमत्कार’ मानते हुए हनुमान जी के जयकारे लगाते नजर आए। कुछ लोगों का मानना है कि भैरोनाथ कुत्ते के रूप में हनुमान जी की आराधना कर रहे हैं।
इस अद्भूत घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि भी मंदिर पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम को देखा. उन्होंने कहा कि यह आस्था का विषय है और सभी को शांति एवं सौहार्द बनाए रखना चाहिए। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी इस घटना की जानकारी ली जा रही है। गांव वालों का कहना है कि गांव नंदपुर में स्थित यह प्राचीन मंदिर पहले भी अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिल रही है। मंदिर समिति और स्थानीय लोगों की ओर से मंदिर परिसर में कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए पॉलीथीन लगा दी है। साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था तैयार की गई।
Trending
- हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह रोक
- रहमान साहब काम ना मिलने की असफलता छिपाने के लिए सांप्रदायिक जैसे शब्दों का उपयोग ना ही कीजिए
- ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी
- अधिकारी के पैर नेता छुए या नेता अधिकारी के इसे लेकर चर्चाएं क्यों
- ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था होती है तो
- पुजारियों का सम्मान बना रहे, मंदिरों में खजाने की निगरानी की हो व्यवस्था
- आग की चपेट में फूलों की घाटी के सामने वाली पहाड़ियां
- अफसर-डाक्टर बन शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो दबोचे

