अल्मोड़ा 30 दिसंबर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सीलापानी भिकियासैंण के पास यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि बस में 12 से ज्यादा यात्री सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं. दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल घायलों को खाई से निकालने और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. चश्मदीदों की मानें तो हादसा काफी विभत्स था. बस गिरने की आवाज उन्हें आई तो वे फौरन लोगों की मदद के लिए पहुंचे. घायलों को सीलापानी भिकियासैंण के अस्पताल ले जाया जा रहा है.
अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा ने कहा, “बचाव टीमों को मौके पर भेज दिया गया है। यह हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ। बस भिकियासैंण से रामनगर के लिए निकली थी। सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी तभी रास्ते में बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई प्राइवेट बस (UK 07 PA 4025) रामनगर के कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड संस्था की है। जिसे करीब 11 बजे रामनगर पहुंचना था। इसी बीच सैलापानी बैंड के समीप ड्राइवर ने अचानक बस से कंट्रोल खो दिया। ड्राइवर की हालात नाजुक है।
7 मृतकों की पुष्टि, 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल
गोविन्द बल्लभ पुत्र कुलमणी मठपाल, उम्र 80 वर्ष, निवासी जमोली
पार्वती देवी पत्नी गोविन्द बल्लभ, उम्र 75 वर्ष, निवासी जमोली
सूबेदार नन्दन सिंह अधिकारी पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी, उम्र 65 वर्ष, निवासी जमोली
तारा देवी पत्नी महेश चन्द्र, उम्र 50 वर्ष, निवासी बाली, पटवारी क्षेत्र
गणेश पुत्र भीमबहादुर, उम्र 25 वर्ष
उमेश पुत्र नामालूम, उम्र 25 वर्ष
गोविन्दी देवी पत्नी हरी सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी घुघुती, तहसील द्वाराहाट
घायलों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल
नन्दा बल्लभ पुत्र सदानन्द, उम्र 50 वर्ष, निवासी नौबाडा
राकेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, उम्र 55 वर्ष, निवासी जीआईसी द्वाराहाट
नन्दी देवी पत्नी देवेन्द्र सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी नौबाडा
हंसी सती पत्नी रमेश चन्द्र, उम्र 36 वर्ष, निवासी सिंगोली
मोहित सती, उम्र 16 वर्ष, निवासी नौघर
बुद्धीबल्लभ भगत, उम्र 58 वर्ष, निवासी अमोली
हरीश चन्द्र, उम्र 62 वर्ष, निवासी पाली
भूपेन्द्र सिंह अधिकारी, उम्र 64 वर्ष, निवासी जमोली
जितेन्द्र रेखाड़ी, उम्र 37 वर्ष, निवासी विनायक
नवीन चन्द्र तिवाड़ी पुत्र दुर्गादत्त तिवाड़ी, उम्र 55 वर्ष (बस चालक)
हिमांशु पालीवाल पुत्र महेश चन्द्र पालीवाल, उम्र 17 वर्ष
प्रकाश चन्द्र पुत्र रामदत्त, उम्र 43 वर्ष, निवासी चचरौटी स्यालदे

