asd ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चालक समेत 3 की मौत, 80 से ज्यादा यात्री घायल – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चालक समेत 3 की मौत, 80 से ज्यादा यात्री घायल

0

फिरोजाबाद 25 जुलाई। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां के नगला खंगर थाना क्षेत्र में स्लीपर बस खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा सवारियां घायल हैं. इन घायलों में से कुछ सवारियों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है, जबकि कई घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है.

हादसा लगभग रात के 1 बजे हुआ. स्लीपर बस बहराइच जनपद से आगरा की तरफ जा रही थी. बस में 100 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं. बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले की सीमा में नगला खंगर इलाके में किलोमीटर संख्या 59 पर पहुंची थी कि तभी सामने खड़े लोडेड ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी आवाज पहुंची. दुर्घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के अलावा अन्य उच्चाधिकारी, यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत, बचाव अभियान चलाकर हादसे के शिकार सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इलाज के लिए शिकोहाबाद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया. हादसे में बस सवार दो लोगों की मौत भी हुई है. इनमें बस चालक के अलावा अन्य एक व्यक्ति भी है. हादसे के शिकार लोगों के नाम सोफिया, हंसराज, रामदेव, शहनाज अली, ताहिल, सपना, अबीदा, फिरोज, उमेश गोस्वामी, राजा बाबू, रियाज, रामू सिंह, अंजू, जवाहरलाल, रामू, अरशद, पप्पू, शाइजा, अयना, किशन कुमार, मायाराम, सुरेश, चंद बाबू, अनिल, अभिषेक, संतोष, सत्यनारायण, कृष्ण लाल, अयोध्या प्रसाद, आकाश है, जिनमें से अधिकांश बहराइच जिले के रहने वाले हैं. इनमें से रामदेव की मौत हुई है.

मरने वाले दूसरे शख्स का नाम अभी पता नहीं चल पाया है. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि हादसा नगला खंगर इलाके में किलोमीटर संख्या 59 के पास हुआ है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680