asd बच्चे को आंगनवाड़ी से मिले भोजन के पैकेट में निकला मरा हुआ सांप

बच्चे को आंगनवाड़ी से मिले भोजन के पैकेट में निकला मरा हुआ सांप

0

सांगली 05 जुलाई। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक बच्चे के मिड डे मील के पैकिट में कथित तौर पर मरा हुआ सांप निकलने से हड़कंप मच गया. बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. मिड डे मील के पैकिट में सांप निकलने के मामले में अधिकारियो ने जांच के आदेश दिए हैं. बच्चे को आंगनबाड़ी में मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिड डे मील का पैकिट दिया गया था. इस योजना के तहत आंगनबाड़ी और नर्सरी स्कूलों में 6 माह से लेकर 4 साल की उम्र के बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है.

राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले के मुताबिक, सोमवार की पलुस में एक बच्चे के माता पिता ने मिड डे मील के पैकिट में मरा हुआ सांप निकलने की शिकायत पुलिस से की थी. उन्होंने खाने के पैकिट में मरे हुए सांप का फोटो खींचकर स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भेजा था. इस मामले को गंभीर बताते हुए कांग्रेस विधायक ने राज्य विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र में उठाया.

सोमवार को सांगली जिले के पलुस में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिड डे मील के पैकिट बांटे गए थे. एक बच्चे के माता-पिता ने पैकिट में मरा हुआ सांप निकलने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि भोजन का पैकिट लेकर वह घर गए. जब उसे खोला तो उसमें मरा हुआ सांप निकला. उन्होंने इसका फोटो खींचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भेजा. मिड डे मील के पैकिट में सांप निकलने की शिकायत पर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.

राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उक्त फोटो हमारे जिला सेविका समूह को भेजी तब तक शिकायतकर्ता परिजनों ने सांप को नष्ट कर दिया था. इस मामले में जिले के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. मिड डे मील के पैकिट से भोजन के नमूने इकट्ठे करके उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. पलुस-केडागांव के कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम ने इस मुद्दे को राज्य विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र में उठाकर जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680