प्रयागराज, 31 जनवरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में प्रारंभिक, मुख्य एवं स्क्रीनिंग परीक्षाओं की संभावित तिथियाँ घोषित की गई हैं, जिससे अभ्यर्थी समय रहते अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें। हाल के वर्षों के कैलेंडर से तुलना करें तो यह काफी विस्तृत है जो 81 दिनों का है। इसमें 24 दिवसों को आरक्षित रखा गया है।
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा चार दिवसीय पीसीएस-2025 मुख्य परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी। वहीं, पीसीएस-2026 प्रारंभिक परीक्षा की तिथि छह दिसंबर को प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी एलटी ग्रेड-2025 के कंप्यूटर विषय की तिथि भी घोषित कर दी गई है। कंप्यूटर विषय की प्रारंभिक परीक्षा पांच अप्रैल को प्रस्तावित है।
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा परीक्षाओं की शुरूआत दो और तीन फरवरी को आरओ/एआरओ (मुख्य) परीक्षा-2023 से होगी। इसके तुरंत बाद छह फरवरी को कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी। 24 फरवरी को स्थापत्य एवं नियोजन सहायक (मुख्य) परीक्षा-2024 प्रस्तावित है। इसके अलावा 17 मार्च को स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 कराई जाएगी और मुख्य परीक्षा 17 जून को प्रस्तावित है।
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 22 मार्च को सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 होगी और मुख्य परीक्षा 28, 29 और 30 जून को प्रस्तावित है। नौ अप्रैल को उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2025 (प्रधानाचार्य) प्रस्तावित है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी तिथियां संभावित हैं और परिस्थितियों के अनुसार इनमें बदलाव संभव है। खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती पर आयोग ने कैलेंडर में स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) की मुख्य परीक्षा अप्रैल में शुरू होंगी। 22 अप्रैल को वाणिज्य और 23 अप्रैल को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। गृह विज्ञान एवं कृषि उद्यानकर्म की परीक्षा 16 मई और हिंदी, गणित व अंग्रेजी विषय की 17 मई को होगी। जीव विज्ञान, कला और उर्दू की परीक्षा 13 जून, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा एवं संगीत की 14 जून को प्रस्तावित है। कंप्यूटर की मुख्य परीक्षा 16 अगस्त को होगी।
जीआइसी प्रवक्ता और असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तिथियां
तीन मई को प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा अगस्त में होगी। वहीं, सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 31 मई को होगा, जबकि मुख्य परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलेगी। वनस्पति विज्ञान एवं चित्रकला 15 सितंबर को, रसायन विज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र 16 सितंबर, अंग्रेजी एवं गृहविज्ञान 17 सितंबर, हिंदी एवं गणित 18 सितंबर, समाजशास्त्र एवं रक्षा अध्ययन/सैन्य विज्ञान 22 सितंबर को प्रस्तावित है। 23 सितंबर को जंतु विज्ञान एवं दर्शनशास्त्र, 24 सितंबर को अर्थशास्त्र एवं भूगोल, 25 सितंबर को इतिहास एवं शारीरिक शिक्षा, 28 सितंबर को भौतिक विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान, 29 सितंबर को संस्कृत, मनोविज्ञान एवं संगीत गायन की मुख्य परीक्षा होगी। 30 सितंबर को वाणिज्य, कंप्यूटर एवं फारसी तथा एक अक्टूबर को संगीत वादन में सितार-तबला, सांख्यिकी एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
तीन अक्टूबर को पशु चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा-2025 और चार अक्टूबर को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित होगी। होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 24 अक्टूबर को, दंत सर्जन स्क्रीनिंग परीक्षा 25 अक्टूबर को और विधीक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 26 अक्टूबर को प्रस्तावित है। दो से छह नवंबर के बीच आयुर्वेद महाविद्यालयों के प्रवक्ता पदों की स्क्रीनिंग परीक्षाएं होंगी।
शालाक्य तंत्र, प्रसूति एवं स्त्री रोग स्क्रीनिंग परीक्षा दो नवंबर को होगी। तीन नवंबर को रोग निदान, अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद, चार नवंबर को रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना और द्रव्य गुण की परीक्षा होगी। पांच को संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत व क्रिया शरीर तथा छह नवंबर को स्वस्थवृत्त और रचना शरीर स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जाएगी। औषधि निरीक्षक स्क्रीनिंग परीक्षा 16 दिसंबर को, चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक यूनानी स्कीनिंग परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। इसके अलावा 16 और 18 दिसंबर के बीच औषधि निरीक्षक, सहायक वास्तुविद और चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद/यूनानी) की परीक्षाएं होंगी।
24 तिथियां आरक्षित
आयोग ने कैलेंडर में 24 तिथियों को आरक्षित किया है। फरवरी में 21, 22, मार्च में 14 और 15, जुलाई में पांच, 11, 12, 25, 26, अगस्त में आठ और नौ, सितंबर में 19, 20, 26 और 27, अक्टूबर में 10, 11, 17, 18, 31, नवंबर में एक व 29 तथा दिसंबर में 19 और 20 की तिथि आरक्षित है।
Trending
- राधा-दामोदर जी मंदिर वृंदावन का विशेष महत्त्व है
- सरकार आरटीआई के संदर्भ में खरगे की शंका का समाधान करे, सूचना अधिकार अधिकार को कमजोर या खत्म किया जाना सोचना भी नहीं चाहिए
- होली दिवाली दशहरा ईद पर बसों और ट्रेनों की संख्या बढ़े, हवाई किराये पर हो नजर
- मुख्यमंत्री जी चाटुकार और भ्रष्ट आंकड़ेबाजी में विश्वास रखने वाले अफसर ? विकास कार्य की प्रगृति की आंकड़ेबाजी की पोल खोलने में सक्षम है केंद्रीय मंत्री और विधायक का विवाद
- विजय देवरकोंडा दो फिल्मों में दिखेगा अलग-अलग अंदाज
- दो छात्रों की चोटी काटने को लेकर जमकर हंगामा
- ठगी करने वाले बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
- कुत्ता काटने के एक साल बाद किशोर की मौत

