लखनऊ, 28 जनवरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सिर्फ दीदी ममता बनर्जी ही भाजपा को टक्कर दे रही हैं। हमें खुशी है दीदी ने ईडी को हरा दिया। भाजपा पेन ड्राइव का पेन (दर्द) नहीं सहन कर पा रही है। ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स भाजपा के संगठन हैं। ये एजेंसिया भाजपा संगठन के साथ चलती हैं। भाजपा को लगता है कि वह जिस राज्य में नहीं लड़ पाएगी, वहां इन एजेंसियों को आगे कर देती है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता में दावा करते हुए कहा कि दीदी ने ईडी को हराया अब वो भारतीय जनता पार्टी को भी हरा देंगी। इतना ही नहीं, मुलायम सिंह के बेटे ने यह भी भविष्यवाणी की कि तृणमूल कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी।
अखिलेश ने पत्रकारों से आई-पैक कार्यालय में ईडी की हालिया तलाशी के बारे में बात की। इसी महीने की 8 तारीख को ईडी ने आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के घर और कार्यालय पर छापा मारा था। उस तलाशी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद वहां मौजूद थीं और आरोप है कि उनकी मौजूदगी में कई फाइलें और दस्तावेज बाहर ले जाए गए।
अखिलेश ने गत दिवस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि मैं दीदी की हिम्मत, तृणमूल कांग्रेस और इनके कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं कि ये सब जिम्मेदारी से जनता के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कोलकता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा ने पूरा महाराष्ट्र का चुनाव ईडी, सीबीआई के बल पर जीता।
Trending
- एक फीट ताजा बर्फबारी पर्यटन स्थल सोलंगनाला में
- हर महीने लाखों लोग खरीदते हैं भारत में ये 5 मोटरसाइकल को
- सबसे कम काम और सबसे ज्यादा तनख्वाह लेते हैं! सरकार बैंकों की हड़ताल पर लगाए रोक या उन्हें घर बैठे तनख्वाह दे लेकिन ग्राहकों का हित प्रभावित ना हो
- यूजीसी के नियमों और शंकराचार्य के अपमान के विरोध पर सरकार करे गंभीर मनन, सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद इस विषय को लेकर आए उबाल का निकाला जाए सर्वसम्मत समाधान
- बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल पार्क’ के अगले भाग पर काम चल रहा है : रणबीर कपूर
- इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर एआई के लिए देना होगा शुल्क
- मदरसे के बच्चों ने लगाये प्रभात फेरी में धार्मिक नारे
- अरिजीत सिंह ने पार्श्व गायन को कहा अलविदा

