मुरादाबाद 22 जनवरी। जिले के पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में युवक-युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. दोनों प्रेमी-प्रेमिका और अलग-अलग समुदाय से थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों की हत्या फावड़े से की गई. वारदात को अंजाम युवती के तीन भाइयों ने दिया, इसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक पिछले दो दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी पिता ने दर्ज कराई थी. पुलिस जांच कर ही रही थी कि दोनों के शव मिल गए. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि अलग समुदाय से होने के कारण युवती का युवक से मिलना घरवालों को पसंद नहीं था. गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पाक बड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में अरमान चौधरी और काजल सैनी की हत्या खुलासा हुआ है. काजल के तीन भाइयों ने ही दोनों की हत्या की है. हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया . तीन भाइयों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. बताया कि बुधवार शाम अरमान चौधरी की गुमशुदगी लिखी गई थी. पुलिस ने इन दोनों गुमशुदगी को ध्यान में रखते हुए गहनता से छानबीन की तो सामने आया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और काजल के परिवार को इस पर ऐतराज था. फिलहाल किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. हालात पूरी तरह काबू में हैं.
मोहद हनीफ ने कहा कि रविवार से उनका बेटा अरमान गुमशुदा था, जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी. बाद में उन्हें जानकारी मिली कि अरमान और काजल दोनों की हत्या कर शवों को नदी किनारे दबा दिया गया है. मोहद हनीफ का कहना है कि अगर उन्हें जरा भी अंदेशा होता कि बेटा किसी प्रेम संबंध में है, तो वे खुद उसकी शादी अपनी बिरादरी में करा देते. उन्होंने कहा कि गलती होती तो कानून का सहारा लिया जा सकता था, सजा दिलवाई जा सकती थी, जेल भिजवाया जा सकता था, लेकिन हत्या करना किसी भी सूरत में सही नहीं है. पिता ने साफ कहा कि यह सिर्फ उनके बेटे का नहीं, बल्कि बेटी काजल का भी उतना ही दुख है, क्योंकि बेटियां सबकी होती हैं.
पिता का यह भी दावा है कि लड़की की बिरादरी के कुछ लोगों को पहले से जानकारी थी कि दोनों को मार दिया गया है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जिन छह लोगों को नामजद किया गया है, उन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
जानकारी के अनुसार, युवती काजल और युवक अरमान के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे. रविवार की रात युवक युवती से मिलने उसके घर पहुंचा था. इस दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. गुस्से में आकर युवती के भाइयों ने दोनों की फावड़े से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उन्होंने शवों को गांव से दूर गागन नदी के किनारे ले जाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया.
तीन दिनों तक दोनों के लापता रहने के बाद युवक के परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की. जांच के दौरान युवती के भाइयों पर शक हुआ और उनसे सख्त पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया. मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रेम संबंध के चलते यह घटना हुई है. युवक और युवती आपस में परिचित थे. जांच में युवती के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर युवती के भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत का सटीक कारण और अन्य विवरण सामने आ सकें.

