नई दिल्ली, 21 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक अहम खोज में यह साबित किया है कि हार्ट अटैक के बाद दिल अपनी मांसपेशियों की कोशिकाओं को दोबारा बना सकता है। यह पहली बार है जब इंसानों के दिल की मांसपेशियों में इस तरह दोबारा बनने की प्रक्रिया देखी गई है। पहले ऐसा केवल चूहों पर किए गए अध्ययनों में पाया गया था। शोध में पाया गया कि हार्ट अटैक के बाद दिल के कुछ हिस्सों में स्थायी घाव रह जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद नई कार्डियक मसल सेल्स बनती हैं। इससे संकेत मिलता है कि क्षतिग्रस्त हृदय ऊतक में खुद को ठीक करने की एक अब तक अज्ञात क्षमता मौजूद है।
चिकित्सा जगत में एक ऐसी ऐतिहासिक खोज हुई है जो आने वाले समय में हार्ट फेल के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने दुनिया में पहली बार यह प्रमाणित किया है कि मानव हृदय हार्ट अटैक के बाद अपनी मांसपेशियों की कोशिकाओं को दोबारा पैदा करने की क्षमता रखता है।
अब तक चिकित्सा विज्ञान में यह माना जाता था कि हार्ट अटैक के दौरान हृदय की जो कोशिकाएं मर जाती हैं, वे हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं और उनकी जगह श्स्कार टिश्यूश् (घाव के निशान) ले लेते हैं। इससे हृदय की पंप करने की क्षमता स्थायी रूप से कम हो जाती थी।
‘सर्कुलेशन रिसर्च’ जर्नल में प्रकाशित इस शोध ने पुरानी मान्यताओं को बदल दिया है। सिडनी विश्वविद्यालय के रिसर्च फेलो रॉबर्ट ह्यूम ने कहा कि यह प्रक्रिया पहले केवल चूहों में देखी गई थी, लेकिन अब पहली बार इंसानों में भी मांसपेशियों की कोशिकाओं के पुनर्जनन के प्रमाण मिले हैं।
इस खोज के लिए शोधकर्ताओं ने सिडनी के रॉयल प्रिंस अल्फ्रेड अस्पताल में बाइपास सर्जरी करा रहे मरीजों के जीवित हृदय ऊतकों के नमूनों का अध्ययन किया। वैज्ञानिकों ने कहा कि भविष्य में ऐसे इलाज विकसित किए जा सकते हैं जो दिल की कार्यक्षमता को फिर से बहाल करने में मदद करें।
आमतौर पर हार्ट अटैक के दौरान दिल की लगभग एक-तिहाई मांसपेशी कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। इस वजह से खून को पंप करने की क्षमता काफी कम हो जाती है। चूंकि हृदय रोग दुनियाभर में मौत का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है, ऐसे में यह खोज अहम साबित हो सकती है। इससे इलाज के लिए नई थेरेपी बनाई जा सकती है।
Trending
- घर में कभी नहीं आएगी गरीबी, जान लें यह नियम घर में रामा-श्यामा तुलसी लगाने से पहले
- अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी, सिडबी को 5,000 करोड़ की पूंजी सहायता
- भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान नजर आई सम्मान लेने देने की परंपरा, नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही आमजन की समस्याओं के समाधान में भी निभाएंगे भूमिका
- तमिलनाडु में सनातन धर्म कभी राष्ट्रगान तो कभी भाषा का अपमान और प्रांतवाद को बढावा, राहुल जी आप खामोश क्यों हैं
- महाबलेश्वर-लोनावला घूमने जाने के लिए ये रहा प्लान
- प्रयागराज में केपी कॉलेज के पास वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित
- 21 दिन में ब्लोटिंग से राहत, नेहा धूपिया का देसी नुस्खा
- रोमांचक और दमदार क्राइम थ्रिलर ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज

