रायपुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ में साहू समाज ने बड़ा फैसला लिया है। जहां समाझ में बढ़ती कुरीतियों के देखते हुए प्री-वेडिंग शूट पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। वहीं साहू समाज के बच्चों और युवाओं के लिए संस्कार शिविर आयोजित कर अपनी परंपराओं से जुड़े रहने की सलाह दी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने समाज में बढ़ती दिखावटी संस्कृति और अनावश्यक खर्च को रोकने के लिए प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का अहम निर्णय लिया है। साहू संघ की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेशभर से सभी जिला अध्यक्षों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज की वर्तमान स्थिति, संस्कारों में आ रहे क्षरण और बढ़ते दिखावे पर गंभीर मंथन करना था। प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप साहू ने बताया कि गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से समाजहित में कई अहम फैसले लिए गए। साहू समाज में प्री-वेडिंग शूट को पूर्णतः बंद किया जाएगा। इस फैसले को समाज में बढ़ती फिजूलखर्ची, दिखावे और संस्कारहीन परंपराओं पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
साहू संघ ने दो टूक कहा कि अब समय आ गया है कि साहू समाज दिखावे की नहीं, संस्कारों की पहचान बने। प्रदेश साहू संघ ने स्पष्ट किया है कि साहू समाज सदैव सादगी, संस्कार और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है। इस निर्णय के माध्यम से समाज को अपनी मूल संस्कृति और मूल्यों की ओर लौटाने का संकल्प लिया गया है।
बैठक में समाज में बढ़ती पारिवारिक समस्याओं और तलाक की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पारिवारिक काउंसलिंग को बढ़ावा देने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, ताकि परिवारों में संवाद, समझ और संस्कारों को मजबूत किया जा सके।
बैठक में यह भी तय किया गया कि साहू समाज के संस्कार विकास, सामाजिक एकता और अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सभी पदाधिकारी और सदस्य एकजुट होकर कार्य करेंगे। प्रदेश साहू संघ ने स्पष्ट संदेश दिया कि जो परंपराएं समाज को कमजोर करती हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदेश साहू संघ ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से इन निर्णयों का सम्मान करने, पालन करने और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। बैठक के अंत में यह संदेश दिया गया कि साहू समाज एकजुट था, एकजुट है और एकजुट रहेगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष डॉ. तिलक साहू, सत्यप्रकाश साहू, साधना साहू, संगठन सचिव डॉ. सुनील साहू, चंद्रावती साहू, संयुक्त सचिव प्रदीप साहू, बीना साहू सहित रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, भिलाईनगर, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, शक्ति, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, कांकेर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सहित ओडिशा के गुवापाड़ा जिला साहू संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Trending
- घर में कभी नहीं आएगी गरीबी, जान लें यह नियम घर में रामा-श्यामा तुलसी लगाने से पहले
- अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी, सिडबी को 5,000 करोड़ की पूंजी सहायता
- भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान नजर आई सम्मान लेने देने की परंपरा, नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही आमजन की समस्याओं के समाधान में भी निभाएंगे भूमिका
- तमिलनाडु में सनातन धर्म कभी राष्ट्रगान तो कभी भाषा का अपमान और प्रांतवाद को बढावा, राहुल जी आप खामोश क्यों हैं
- महाबलेश्वर-लोनावला घूमने जाने के लिए ये रहा प्लान
- प्रयागराज में केपी कॉलेज के पास वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित
- 21 दिन में ब्लोटिंग से राहत, नेहा धूपिया का देसी नुस्खा
- रोमांचक और दमदार क्राइम थ्रिलर ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज

