मुरादाबाद, 20 जनवरी। जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव में सोमवार शाम दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया। गांव निवासी सर्राफ नौशाद की चार वर्षीय बेटी नुरसद घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया। अन्य बच्चे तो किसी तरह भाग निकले, लेकिन मासूम नुरसद डर के मारे वहीं फंस गई। कुछ ही पलों में कुत्तों ने उसे दबोच लिया और घसीटते हुए घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब की ओर ले गए। घर के पास खेल रही चार वर्षीय नुरसद को तालाब की ओर से आए आवारा कुत्तों के झुंड ने दबोच लिया। दूसरे बच्चे जान बचाकर भाग निकले, लेकिन नुरसद फंस गई। कुत्ते उसे घसीटते हुए तालाब तक ले गए और मासूम के शरीर के हिस्सों को नोच-नोचकर खा लिया। दिल दहला देने वाली घटना में बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
गांव काजीपुरा निवासी नौशाद की बेटी नुरसद गत शाम घर से निकलकर पड़ोस के बच्चों के साथ खेलने के लिए चली गई। गांव के बाहरी हिस्से में बने घर से कुछ दूरी पर ही तालाब है। इसी बीच तालाब से कुत्तों का झुंड निकलकर आया । पड़ोसी बच्चे कुत्तों को देख भाग गए थे, लेकिन नुरसद नहीं भाग पाई।
कुत्तों का झुंड बच्ची को घसीटते हुए तालाब के अंदर तक ले गया। वहां उसे जगह-जगह से नोच- नोचकर खाना शुरू कर दिया । उधर, रात करीब आठ बजे तक जब वह घर नहीं पहुंची तो स्वजन को चिंता हुई । वह उसे तलाशते हुए तालाब तक पहुंच गए। उस समय भी कुत्तों का झुंड बच्ची को नोच रहा था। एक पैर कुत्ते खा गए थे।
लाठी-डंडों की मदद से कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।
वहीं दूसरी ओर बिलासपुर के छत्तीसगढ़ में मुंगेली के जरहागांव थाना प्रभारी एसआइ नंदलाल पैकरा राजस्थान में कुत्ते से बचने की कोशिश में ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना राजस्थान के भरतपुर जिले में हुई। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि एसआइ नंदलाल पैकरा जरहागांव में थाना प्रभारी थे । वह 13 जनवरी से अवकाश लेकर साथियों के साथ कार से राजस्थान यात्रा पर निकले थे। भरतपुर में सड़क किनारे एक ढाबे पर उन्होंने वाहन रोका। नंदलाल ने ढाबे से खाना पैक कराया और कार की तरफ चले । इसी दौरान एक आवारा कुत्ता उनके पीछे लग गया। बचने के प्रयास में वह ट्रक की चपेट में आ गए।
Trending
- दूध-संतरे को भी मात दे रही है केल की सब्जीे
- अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण में साधु संत ढूंढे समाधान
- हां मैं ब्लैक मेलर हूं
- अपर्णा यादव और प्रतीक के तलाक की खबर का सच क्या है इंतजार कीजिए
- संन्यास लिया ओलंपिक मेडल विजेता साइना नेहवाल ने
- बसंत पंचमी सरस्वती पूजा का उत्सव है
- ‘दो दीवाने सहर में’ के टीज़र की हो रही जमकर तारीफ
- यदि नई पीढ़ी सुचारू रूप से काम करे तो पुरानी पीढ़ियों को पीछे हट जाना चाहिए : गडकरी

