गोपेश्वर (चमोली), 16 जनवरी। यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित फूलों की घाटी के जंगलों में लगी आग वन विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है। फूलों की घाटी के सामने वाली पहाड़ी तक आग पहुंच गई है। उधर वन विभाग का दावा है कि फूलों की घाटी सुरक्षित है और वह आग प्रभावित इलाके से दूर वन है। विभाग का कहना है कि फिलहाल आग बुझाने के लिए किसी प्रकार के हेली अभियान की जरूरत नहीं है। आग स्वतः ही बुझ रही है। अधिकारियों ने यह दावा जंगलों में लगी आग का हवाई सर्वे करने के बाद किया है। विभाग की सर्वेक्षण टीम ने रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क और फूलों की घाटी के पास के जंगल सात दिन से धधक रहे हैं।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दुबे, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के रेंजर गौरव नेगी, फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क की रेंजर चेतना कांडपाल ने फूलों की घाटी क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। टीम ने कहा कि आग फूलों की घाटी के सामने वाली पहाड़ी पर ऐरा व भ्यूंडार की पहाड़ियों में बड़े क्षेत्र में लगी है। फिलहाल हवाई अग्निशमन रेस्क्यू की जरूरत नहीं है। गुरुवार को जंगल की आग पहाड़ी के निचले हिस्से तक पहुंची तो वन कर्मियों की दो टीमें आग बुझाने में जुट गई। हालांकि चोटी में लगी आग अभी भी नहीं बुझ पाई है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फायर रेस्क्यू की कमान संभाले केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि अब तक हुई क्षति के आकलन में सूखे पेड़ों के जल कर गिरने की जानकारी सामने नहीं आई है। किसी भी वन्य जीव के प्रभावित होने के प्रमाण नहीं मिले हैं। जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद मांगने की रणनीति बनी थी, लेकिन हवाई सर्वे के बाद जिले में वायु सेना के हेलीकाप्टर को पानी भरने की जगह नहीं मिली। फिलहाल, एहतियात के तौर पर वायु सेना का एमआइ- 17 हेलीकाप्टर ज्योतिर्मठ के सेना हेलीपैड पर मौजूद है। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार के अनुसार वन विभाग की सर्वे टीम के रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कदम उठाए जाएंगे।
Trending
- हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह रोक
- रहमान साहब काम ना मिलने की असफलता छिपाने के लिए सांप्रदायिक जैसे शब्दों का उपयोग ना ही कीजिए
- ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी
- अधिकारी के पैर नेता छुए या नेता अधिकारी के इसे लेकर चर्चाएं क्यों
- ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था होती है तो
- पुजारियों का सम्मान बना रहे, मंदिरों में खजाने की निगरानी की हो व्यवस्था
- आग की चपेट में फूलों की घाटी के सामने वाली पहाड़ियां
- अफसर-डाक्टर बन शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो दबोचे

