नई दिल्ली 15 जनवरी। नॉर्थ दिल्ली में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी हाल ही में दिल्ली के एक जिम में हुई फायरिंग और ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में एक कारोबारी पर हुए हमले में शामिल थे।
नॉर्थ दिल्ली की एंटी-नार्कोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि संदिग्ध हिरंकी मोड़ के पास आने वाले हैं। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरे को मौके पर ही पकड़ लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक कांस्टेबल को भी गोली लगी. हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
दोनों के पास से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी पश्चिम विहार स्थित आर.के फिटनेस जिम और वेस्ट विनोद नगर के एक बिजनेसमैन पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की वारदात में शामिल थे. इन घटनाओं के बाद से ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें लगातार तलाश में जुटी थीं.
ये वही दोनों अपराधी हैं, जिन्होंने 13 और 14 जनवरी की रात पश्चिम विहार के आर.के फिटनेस जिम पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी. इसके बाद उसी शाम वेस्ट विनोद नगर में एक बिजनेसमैन पर भी गोली चलाई गई थीं. इन दोनों वारदातों की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी. दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं.

