मुंबई, 12 जनवरी। बीजेपी और शिवसेना ने गत दिवस बीएमसी चुनावों के लिए महायुति का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें शहर को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित शासन, बेस्ट बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट और शहर को बांग्लादेशी प्रवासियों से मुक्त का वादा किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा-शिव सेना-आरपीआई (ए) गठबंधन गंभीर नागरिक समस्याओं से निपटने और नागरिकों के मोबाइल फोन तक सेवाएं पहुंचाने के लिए जापानी प्रौद्योगिकी को प्रशासन से जोड़ेगा। भ्रष्टाचार पर अंकुश, मंजूरी प्रक्रिया में तेजी और सेवा वितरण में सुधार को एआई के उपयोग पर जोर दिया गया है।
घोषणापत्र में कहा गया है कि मराठी भाषा को मजबूत करने के लिए नगर पालिका में अलग मराठी डिपार्टमेंट, मराठी आर्ट सेंटर और अभ्यास केंद्र बनाए जाएंगे। मुंबई में 15 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। 16 जनवरी को नतीजे घोषित होंगे। महायुति ने घोषणापत्र को वचननामा नाम दिया है। घोषणापत्र के पहले पेज पर पीएम मोदी के साथ बाल ठाकरे और आनंद दिघे का चित्र है। ठाकरे ब्रदर्स पहले ही अपना मेनिफेस्टो जारी कर चुके हैं।
उन्होंने कहा- महायुति सरकार का यह गठबंधन शहरी समस्याओं से निपटने के लिए जापानी टेक्नोलॉजी को लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलाएगा और लोगों के मोबाइल फोन तक सर्विस पहुंचाएगा।
मेनिफेस्टो में करप्शन रोकने और दूसरे कामों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने की बात कही गई। उन्होंने कहा- शहर ने सिविक गवर्नेंस में 25 साल की इनएफिशिएंसी देखी है।
फडणवीस ने सभी म्युनिसिपल स्कूलों में एआई लैब का भी वादा किया। फडणवीस ने कहा- हम मुंबई को बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं से मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा- प्प्ज् की मदद से, हम बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक एआई टूल विकसित करेंगे। इस तरह के लोगों के आने और अर्थव्यवस्था और समाज पर उनके कथित नकारात्मक प्रभाव के बारे में कोई खास डेटा नहीं है। परिवहन और महिलाओं की सुरक्षा भी इस दस्तावेज में प्रमुखता से शामिल है। फडणवीस ने कहा- गठबंधन का लक्ष्य बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट में लगभग 5,000 से बढ़ाकर 10,000 बसें करना, इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करना और महिला यात्रियों के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट देना है।
Trending
- देशभर में मनाया जाने लगा है लोहड़ी का त्यौहार, भाईचारे और एकता का देता है संदेश
- सोमनाथ मंदिर पहुंचे पीएम उल्लेखनीय बन गई एक किमी लंबी शौर्य यात्रा, पीएम ने बजाए डमरू, विध्वंसकारियों को दिया संदेश, दुनिया ही नहीं देशवासियों को भी पीएम से बड़ी उम्मीदें
- स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व समाज तथा युवाओं को आगे बढ़ाने
- रितेश पांडे ने जनसुराज से दिया इस्तीफा
- दरभंगा राज की आखिरी महारानी कामासुंदरी देवी का 96 साल की उम्र में निधन
- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की अस्पताल से दी छुट्टी
- हाथी के डर से एक ही घर में सोते हैं सैंकड़ों लोग, पुरुष रातभर करते हैं निगरानी
- कपड़े उतारकर नाचने लगीं डांसर्स, एसडीएम ने जमकर लुटाए पैसे, किस लेने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

