साल 2025 खत्म होने से पहले WhatsApp ने अपने एप में कई नए अपडेट्स दे दिए हैं। इन अपडेट्स में मिस्ड कॉल वॉइसमेल से लेकर मजेदार न्यू ईयर स्टीकर्स और एआई स्टेटस फीचर्स शामिल हैं। इससे आपका नए साल में चैट से लेकर वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। आइए सभी नए फीचर्स के बारे में आपको एक-एक कर बताते हैं।
व्हाट्सएप ने कॉलिंग से जुड़े फीचर्स में बड़ा बदलाव किया है। अब अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है, तो आप सामने वाले के लिए तुरंत वॉयस या वीडियो मैसेज छोड़ सकते हैं। यह फीचर कॉल के प्रकार के हिसाब से काम करता है और पारंपरिक वॉइसमेल की जगह ज्यादा आसान विकल्प देता है।
इसके अलावा, वॉयस चैट में अब रियल-टाइम रिएक्शंस का सपोर्ट मिलेगा। यानी बातचीत के बीच “cheers” जैसे छोटे रिएक्शन भेजकर अपनी बात रखी जा सकती है, बिना किसी को टोके। ग्रुप वीडियो कॉल में नया स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर भी जोड़ा गया है, जो बोलने वाले व्यक्ति को अपने आप हाईलाइट कर देगा, ताकि बातचीत समझना आसान हो।
WhatsApp ने AI के मोर्चे पर भी बड़ा कदम उठाया है। प्लेटफॉर्म में अब Midjourney और Flux के नए इमेज जनरेशन मॉडल जोड़े गए हैं। इससे Meta AI के जरिए बनाए जाने वाले कस्टम इमेज, जैसे फेस्टिव ग्रीटिंग्स, पहले से ज्यादा बेहतर क्वालिटी में मिलेंगे। एक और खास फीचर AI-पावर्ड फोटो एनिमेशन है। इसके जरिए किसी भी स्टैटिक फोटो को छोटे वीडियो में बदला जा सकता है, जिसे चैट या स्टेटस पर आसानी से शेयर किया जा सकेगा।
Mac, Windows और Web यूजर्स के लिए WhatsApp में नया मीडिया टैब जोड़ा गया है। इसमें आपकी सभी चैट्स के फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और लिंक एक ही जगह दिखाई देंगे। इससे फाइल ढूंढना और मैनेज करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा। साथ ही, लंबे URLs से होने वाली भीड़ कम करने के लिए लिंक प्रीव्यू को भी बेहतर किया गया है।
WhatsApp ने स्टेटस के लिए नए स्टिकर्स पेश किए हैं, जिनमें इंटरैक्टिव डिजाइन, म्यूजिक लिरिक्स टेम्पलेट और सवाल पूछने वाले प्रॉम्प्ट शामिल हैं। अब यूजर्स अपने स्टेटस पर सवाल पोस्ट कर सकते हैं, जिनका जवाब देखने वाले सीधे दे पाएंगे। इतना ही नहीं, चैनल एडमिन्स को भी नया टूल मिला है।

