कटड़ा 26 दिसंबर। नव वर्ष के आगमन को देखते हुए धीरे-धीरे मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सप्ताह में करीब दो लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर धर्मनगरी पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल व खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के साथ स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए सभी तरह के उचित इंतजाम किए हैं। बीते कुछ दिनों में प्रतिदिन 15000 से 20000 के बीच श्रद्धालु धर्मनगरी कटड़ा पहुंच रहे थे। वहीं वर्तमान में यह आंकड़ा बढ़कर 19000 से 25000 के बीच पहुंच गया है।
वीरवार को दिन भर मौसम मिलाजुला रहा हालांकि दोपहर तक धूप खिली रही और उसके बाद आसमान पर बादलों का जमघट देखने को मिला। पल पल बदल रहे मौसम के बावजूद कटड़ा से चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं को दिनभर उपलब्ध रही। वहीं भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार और रोपवे सेवा का लाभ लेते रहे।
बीते 24 दिसंबर को 24,400 श्रद्धालुओं ने यात्रा की तो वहीं 25 दिसंबर वीरवार शाम 4 बजे तक करीब 17,000 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे।
जारी दिसंबर माह में अब तक करीब चार लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके हैं। और जारी वर्ष में अब तक करीब 68 लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं। और रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आधार शिविर कटरा पहुंचना लगातार जारी है।
श्राइन बोर्ड ने बताया कि कटरा में पंजीकरण अनिवार्य है और आरएफआईडी कार्ड के बिना श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्राइन बोर्ड ने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

