झिंझाना, 26 दिसंबर। गैंगस्टर में फरार झिंझाना निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान पर पुलिस एवं प्रशासन ने 30 करोड़ की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की है। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने हंगामा करते हुए नोटिस लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम ने मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव रजाकनगर के सामने स्थित खसरा संख्या 68/2, रकबा 0.0669 हेक्टेयर के प्लॉट पर कार्रवाई की और वहां सरकारी कुर्की बोर्ड लगाया। इस भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
एसडीएम एवं एसपी की देखरेख में पुलिस बल के साथ झिंझाना में बैंक्वेटहाल एवं स्वीमिंग पुल, कृषि भूमि, दुकानें एवं प्लाट आदि अर्जित की गई 14 संपत्तियां कुर्क की हैं, जिनकी वर्तमान बाजारी मूल्य लगभग 30 करोड़ आंका गया है। सभी संपत्तियों पर प्रशासन ने कुर्की का बोर्ड लगा दिया है। फिरोज खान पर संगीन धाराओं में 21 मुकदमे दर्ज है, वह फिलहाल फरार चल रहा है।
झिंझाना निवासी फिरोज खान पर विभिन्न मामलों में 21 मुकदमें दर्ज हैं। झिंझाना थाने के हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान पर गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस-प्रशासन ने उसकी संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर कर दी। गुरुवार को एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी सुमित शुक्ला ,एसडीएम ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी,सीओ कैराना हेमंत कुमार झिंझाना पहुंचे।
एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि झिंझाना पुलिस के साथ हिस्ट्रीशीटर फिरोज द्वारा अपराधिक क्रियाकलापों से अर्जित की संपत्तियों की कुर्क कार्रवाई की गयी। पहले झिंझाना स्थित उसके पैतृक आवास पर नोटिस तामील कराने पहुंची।

