नई दिल्ली 18 दिसंबर। साल 2025 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. यूं तो इस साल की शुरुआत ‘धुरंधर’ के साथ हुई थी. पर जितनी तेजी से रणवीर सिंह की फिल्म की कमाई बढ़ रही है. देखकर ऐसा लगता है कि आने वाली फिल्मों के लिए माहौल बनाना उतना भी आसान नहीं होने वाला. खैर, यह तो रही आदित्य धर की फिल्म की बात. पर 19 दिसंबर को 2025 की सबसे महंगी फिल्म ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ आ रही है. जिसे लिए इस वक्त बजट काफी ज्यादा है.
रामायण का 3D टीजर अब जेम्स कैमरून की अवतार: फायर एंड ऐश के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। रामायण का एक बिल्कुल नया 3D टीजर अवतार 3 के साथ दिखाया जाएगा। रामायण को 2026 की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है और अवतार फ्रेंचाइजी का पहले ही दुनिया में बोलबाला है। ऐसे में दोनों का साथ आना, दोनों ही फिल्मों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
हाल ही में एक न्यूज रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि ‘रामायण’ का इंट्रोडक्शन टीजर’ भी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ अटैच किया गया है. जो 3 जुलाई को रिलीज किया गया था. वहीं, लोगों को पहली झलक काफी जबरदस्त लगी थी. क्योंकि VFX शानदार थे, ऐसे में अब उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. दरअसल रणबीर कपूर की Ramayan को नीतेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही नमित मल्होत्रा ने फिल्म पर पैसा लगाया है. जहां इंट्रोडक्शन वीडियो में रणबीर कपूर दिखे थे. तो वहीं, रॉकिंग स्टार यश भी रावण बने हुए नजर आए. फिल्म साल 2026 दिवाली पर रिलीज होगी. जबकि, दूसरा पार्ट 2027 दिवाली पर आएगा.
वहीं, दूसरी ओर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ है, जिसका हाल ही में धांसू टीजर आया. और कुछ ही दिन पहले जानकारी मिली थी कि BORDER 2 का टीजर भी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ अटैच किया जाएगा. यानी फिल्म के साथ सिर्फ रणबीर कपूर नहीं दिखने वाले हैं. साथ ही साथ सनी भी होंगे.

