नई दिल्ली 14 नवंबर। सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से पांच के परिणाम आ गए. पंजाब के तरनतारन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत संधू ने जीत हासिल की. राजस्थान के अंता से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन ‘भाया’ ने जीते. इसी तरह तेलंगाना के हैदराबाद के जुबली हिल्स से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नवीन यादव ने बड़ी जीत हासिल की. जम्मू-कश्मीर की नगरोटा से बीजेपी की उम्मीदवार देवयानी राणा ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं, मिजोरम की डम्पा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार डॉ. आर ललथंगलियाना ने बाजी मारी है.
पंजाब के तरनतारन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत संधू ने शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को हराकर जीत हासिल की. आप उम्मीदवार हरमीत संधू 12,091 वोटों के अंतर से जीते और उन्हें कुल 42,649 वोट मिले. हरमीत सिंह संधू चौथी बार तरनतारन सीट से विधायक चुने गए हैं.
राजस्थान के अंता से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन ‘भाया’ ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने 15612 मतों से बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को हराया. तीसरे स्थान पर स्वतंत्र उम्मीदवार नरेश मीणा रहे. उन्हे 53800 वोट मिले.
तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के सभी 10 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। कांग्रेस के नवीन यादव वी. 98,988 वोट के साथ 24,729 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। BRS की मगंटी सुनीता गोपीनाथ को 74,259 वोट मिले।
जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर देवयानी ने इस चुनाव में 24647 वोट से जीत हासिल की। इस चुनाव में देवयानी को कुल 42350 वोट मिले।
मिजोरम की डंपा विधानसभा उपचुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट को जीत मिली है। पार्टी के उम्मीदवार डॉ. आर. लालथंगलियाना 562 वोटों से जीत हासिल की है।

