गाजियाबाद 22 अक्टूबर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तर प्रदेश के वर्ष 2025 के पहले चरण के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव अधिकारी डॉ. एसपीएस चौहान ने जानकारी दी कि आईएमए के प्रदेश कार्यालय कविनगर में दीपावली पर 20 अक्तूबर को सभी पदों पर चिकित्सक पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मुख्य पदों में अध्यक्ष पद पर बरेली के डॉ. रवीश अग्रवाल को चुना गया है। उपाध्यक्ष जोन एक पर सहारनपुर के डॉ. मनदीप सिंह, उपाध्यक्ष जोन दो के डॉ. वाईबी अग्रवाल आगरा, उपाध्यक्ष जोन तीन डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी सीतापुर, उपाध्यक्ष जोन चार डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह जौनपुर, चेयरममैन आईएमए एएमएस यूपी डॉ. भारत कुमार वार्ष्णेय अलीगढ़, संयुक्त सचिव आईएमए एएमएस यूपी डॉ. रविंद्र कुमार गोयल हापुड़ को चुना गया हैं।
संयुक्त सचिव आईएमए (एएमएस) यूपी डॉ. मनीष अग्रवाल मेरठ, स्टेट फैकल्टी डायरेक्टर आईएमए (सीजीपी) यूपी डॉ. संदीप जैन मेरठ चुने गए यूपी डॉ. संदीप जैन मेरठ चुने गए हैं। संयुक्त सचिव आईएमए (सीजीपी) यूपी डॉ. अनूप कुमार अलीगढ़ चुने गए हैं।
सर्वसम्मति से बनी नई कार्यकारिणी
चुनाव अधिकारी डॉ. एसपीएस ने बताया कि इस बार सभी पदों पर बिना किसी विरोध के नामांकन हुए और संपूर्ण टीम सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रवीश अग्रवाल ने कहा कि आईएमए प्रदेश संगठन चिकित्सकों की सामाजिक और व्यावसायिक समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यकारिणी केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य
डॉ. पीके अग्रवाल शाहजहांपुर डॉ. एमएम पालीवाला इटावा डॉ. एमके बंसल (मेरठ) डॉ. विरेंद्र कुमार बुलंदशहर डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव वाराणसी डॉ. जयंत शर्मा, अलीगढ़ डॉ. शरद गुप्ता, आगरा डॉ. रवि मेहरा, बरेली डॉ. नीरज गुप्ता, मुरादाबाद डॉ. एसके राजू, हाथरस डॉ. विनीत कुमार, गाजियाबाद डॉ. अशोक कुमार सिंह, आजमगढ़ डॉ. प्रवीन कटियार, कानपुर डॉ. बीबी जिंदल, गाजियाबाद डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, इटावा डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रयागराज डॉ. अशोक राय, वाराणसी डॉ. शलभ गुप्ता, गाजियाबाद डॉ. हरेंद्र गुप्ता, आगरा के अलावा 17 वैकल्पिक चिकित्सकों को भी स्थान दिया गया है।

