अमेठी 11 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के अमेठी में करवा चौथ के दिन एक पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ भेज दिया. पति का आरोप है कि पत्नी का 3 सालों से प्रेमी के साथ संबंध है. पति के लाख समझाने के बाद भी प्रेमी से रिश्ता तोड़ने के लिए उसकी पत्नी राजी नहीं हो रही है. जब पति पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो मामला तूल पकड़ गया. इस दौरान पत्नी ने भी पति और पुलिस के सामने साफ कर दिया कि वह पति से रिश्ता खत्म करना चाहती है और अपने प्रेमी के साथ जाने को तैयार है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के जामों थाना क्षेत्र के टिकरा गांव का है. अमरजीत की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी का झुकाव पड़ोस में रहने वाले एक युवक की ओर बढ़ गया। उसने आरोप लगाया कि पत्नी ने उससे दूरी बना ली और प्रेमी से छुपकर मिलती रही। पति ने कई बार रिश्ता बचाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे। आखिरकार, करवा चौथ के दिन, जब बाकी लोग साथ निभाने की कसमें खा रहे थे, इस पति ने खुद ही अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी।
पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच साल से परेशान थी। उसका पति गांजा और शराब का आदी था और उसे भी शराब बनाने के लिए मजबूर करता था। महिला ने कहा कि पति घर खर्च नहीं देता था और ना ही परिवार की कोई जिम्मेदारी निभाता था। उसने स्वीकार किया कि पिछले तीन साल से वह अपने प्रेमी के साथ संबंध में है और अब उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है।
घटना की जानकारी मिलने पर जामो थाना क्षेत्र की महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दोनों पक्षों को अलग-अलग समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला अपने फैसले पर अड़ी रही। स्थिति को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए पुलिस ने पति से बात की, और उसने स्वेच्छा से अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी। पति अमरजीत ने थाने में ही पुलिस के सामने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया.
जहां एक तरफ लोग करवा चौथ पर पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत करने की परंपरा निभाते हैं, वहीं टिकरा गांव में एक अलग ही तरह की प्रेम कहानी सामने आई। इस घटना ने परंपराओं, रिश्तों और सामाजिक सोच पर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।