सहारनपुर, 04 अक्टूबर। देहात कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने ट्रक में टमाटर के बीच छिपाकर ला रहे एक करोड़ रुपये की अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पास 10 किलो अफीम, चार हजार की नगदी, एक ट्रक और 22 टन टमाटर बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने देहरादून-अंबाला हाईवे पर ग्रैड सेवन होटल के समीप चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रुकवाया। ट्रक में 22 टन टमाटर भरे हुए थे। तलाशी लिए जाने पर कपड़ों के साथ टमाटर के बीच छिपाकर रखी गई 10 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मौके से नसीब, जिला खान खान निवासी ग्राम बसारा थाना मूणक जिला संगरूर पंजाब, अरुण निवासी ग्राम सद्दोवाल थाना टल्लेवाल जिला बरनाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि अफीम मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अनिल कुमार से ली गई थी. आरोपी नसीब ने बताया कि उसने अपने सहयोगी जिले खान और अरुण के साथ मिलकर अनिल से यह माल लिया था. दोनों के बीच यह तय हुआ था कि प्रति किलो पर उन्हें 5,000 रुपये मिलेंगे.
वहीं आरोपी जिले खान ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार नसीब के साथ आया था और अरुण से उसकी पुरानी पहचान थी. वहीं आरोपी अरुण ने खुलासा किया कि उसकी मुलाकात मंदसौर निवासी अनिल से ट्रक ड्राइवरों के जरिए हुई थी. अनिल से अफीम लेकर उसे पंजाब के जसवीर को सौंपना था.
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बरामद अफीम और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पकड़ी गई अफीम की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.