नई दिल्ली 23 सितंबर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मंगलवार को प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। एक्ट्रेस ने पति विक्की कौशल के साथ अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हमारा दिल खुशी और कृतज्ञता से भरा हुआ है।’ इसके साथ ही उन्होंने हैंड फोल्ड के साथ एक इमोजी शेयर किया और कैप्शन में ॐ लिखा।
जैसे ही कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर की, बधाइयों का तांता लग गया। कटरीना-विक्की की दोस्त और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लिखा, “मुझे खुशी के मारे चिल्लाना और रोना दोनों ही सेम टाइम पर आ रहा है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ आई लव यू गाइज”। कटरीना की दोस्त मिनी माथुर ने लिखा, “चलो, अब हम राहत की सांस ले सकते हैं”।
वरुण धवन ने लिखा, “मेरा दिल प्यार से भर गया है”। राजकुमार राव ने लिखा, “तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई”। इसके अलावा रिया कपूर, आयुष्मान खुराना, मनीष पॉल, अनुषा दांडेकर, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, जोया अख्तर, भूमि पेड्नेकर, अंशुला कपूर, अंगद बेदी, अतुल अग्निहोत्री सहित कई सितारों ने उन्हें विश किया।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर 2021 को कटरीना कैफ ने अभिनेता विक्की कौशल से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। ये शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक आलीशान किले में पूरी हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें लंबे समय तक ट्रेंड करती रही थीं।
आज कैटरीना विक्की संग सुखी पारिवारिक जीवन बिता रही हैं। अब कटरीना और विक्की कौशल बहुत जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।