नई दिल्ली 17 सितंबर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। इस बीच राज्यों के नेताओं से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और वैश्विक नेताओं तक प्रधानमंत्री मोदी को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है। दिल्ली में पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होना है। दिल्ली के इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने 75 विशेष ड्रोन विकसित किए हैं, जो 17 सितंबर को त्यागराज स्टेडियम से उड़ान भरेंगे।
वहीं इस खास मौके पर पर उन्हों देश-दुनिया के बड़े नेता बधाई दे रहे हैं. शरद पवार-शाह-नीतीश-नायडू राहुल गांधी अखिलेश यादव मायावती समेत तमाम नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाऐं दी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें एक खास अंदाज में बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घार्य होने की कामना की है. सीएम योगी ने पीएम मोदी के जन्मदिन के इस खास मौके पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी किया.
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन-साधना में उतारने वाले आपके अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और अखण्ड कर्मनिष्ठा ने ‘नए भारत’ को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे.
सीएम योगी ने इस सोशल मीडिया पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियों में नरेंद्र मोदी के संघर्ष के दिनों से लेकर अब तक के जीवन के हर पल को बहुत शानदार तरीके से संयोजा गया है. इस वीडियो में पीएम मोदी के बतौर पीएम रहते अलग-अलग विकास योजनाओं की झलक भी दिखती है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी उन्हें बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उन्हें बधाई दी है. राष्ट्रपति मुर्मू ने इस मौके पर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं.
शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा कि आज संपूर्ण देश आनंद से भरा हुआ है जैसे आज कोई उत्सव हो। 140 करोड़ भारतवासी प्रधानमंत्री की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। रक्तदान शिविर लग रहे हैं, स्वच्छता कार्यक्रम हो रहे हैं। आज हमने भी वृक्षारोपण किया है।
वैश्विक स्तर पर देश को एक विशेष पहचान मिली- पुष्कर सिंह धामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन का हर पल देशवासियों के समर्पित रहा है। उन्होंने अपने पूरे समर्पण के साथ काम किया है। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में जिस प्रकार विकास हुआ, ऐतिहासिक फैसले लिए गए, वैश्विक स्तर पर देश को एक विशेष पहचान मिली। यहां भी हमें आवश्यकता हुई उन्होंने हमारे राज्य की भरपूर मदद की है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि वे दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और दीर्घ काल तक उनका नेतृत्व भारत को प्राप्त होता रहे।
वाराणसी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नमामि गंगे की ओर से मां गंगा को 75 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई। इस चुनरी को बाद में जरूरतमंद महिलाओं में वितरित किया गया।
जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान गंगा तट की सफाई की गई। साथ ही मां गंगा का दुग्धाभिषेक और पूजन-अर्चन भी किया गया।
नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्रध्वज के साथ मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में देश को आत्मनिर्भर बनाने, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।