asd यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के नहीं उतरवाए जाएंगे जूते-मोजे, गाइडलाइन जारी – tazzakhabar.com
Date: 13/03/2025, Time:

यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के नहीं उतरवाए जाएंगे जूते-मोजे, गाइडलाइन जारी

0

प्रयागराज 30 जनवरी। 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों को क्या करने और क्या न करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा परिषद ने बोर्ड एग्जाम के लिए डिटेल गाइडलाइन भी जारी कर दी है, जिसका पालन परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से एग्जाम सेंट पर करना होगा.वहीं प्रश्न पत्रों के रखरखान की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी.

जारी दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को जूते-मोजे नहीं उतरवाएं जाएंगे.अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम और यूपी बोर्ड के सचिव को निर्देश जारी कर दिए हैं. परीक्षा केंद्र पर किसी को फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी.

परीक्षा केंद्रों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग
यूपी बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी करेंगे. साथ ही सीसीटीवी कैमेर के जरिए परीक्षा केंद्रों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं यूपीएमएसपी की ओर से शांति पूर्ण परीक्षा कराने के लिए अन्य भी कई इंतजाम किए जा रहे हैं. छात्र की मदद के लिए बोर्ड ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं.

परीक्षा के दिन छात्रों को एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा. इसके जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को एग्जाम हाॅल में प्रवेश दिया जाएगा. अभी हाॅल टिकट नहीं जारी किया गया है. छात्रों को बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र उनके संबंधित स्कूलों से प्राप्त होगा.

लागू है नकल विरोधी कानून
यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल विरोधी कानून को लागू किया गया है. ऐसे में छात्र एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लेकर जाएं. अगर ये चीजें किसी भी परीक्षार्थी के पास से बरामद होता है, तो उसे तत्काल परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा और उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी दिशा-निर्देश के साथ यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी) और जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओस) को पत्र भेजा है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी डीएम, पुलिस आयुक्त/एसएसपी/एसपी, शिक्षा निदेशक, यूपी बोर्ड सचिव, जेडी और डीआइओएस को पत्र भेजकर व्यवस्था समझाई है कि परीक्षा के दौरान क्या किया जाना है और क्या नहीं किया जाना है।

केंद्र पर किसी को फोटोग्राफी की अनुमति नहीं देंगे। स्टैटिक मजिस्ट्रेट एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचकर केंद्र व बाह्य केंद्र व्यवस्थापक से निर्धारित समय पर अलमारी का डबल लॉक खुलवाकर निर्धारित विषय के प्रश्न पत्र निकलवाकर डबल लॉक को सील कराएंगे।
बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रखी दूसरे लाक की एक अन्य चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी। बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की अनुपस्थिति पर इसके उपयोग किए जाने की जानकारी डीआइओएस को देनी होगी। केंद्र की अन्य व्यवस्थाओं में कमी मिलने पर उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे।

कक्ष निरीक्षक, परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। केंद्र व्यवस्थापक 50 प्रतिशत बाह्य कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित कराएंगे। कक्ष निरीक्षक उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर परीक्षार्थी से अनुक्रमांक एवं उत्तरपुस्तिका क्रमांक अंकित कराएंगे। बालिका की तलाशी पुरुष कक्ष निरीक्षक नहीं लेंगे।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680