मुजफ्फरनगर, 27 नवंबर। मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में बुधवार को संवैधानिक अधिकार बचाओ भाईचारा बनाओ महारैली में आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर के जरिए वोट चोरी हुई, लेकिन हम यूपी में ऐसा नहीं होने देंगे। हमारी सरकार आने पर प्राइवेट सेक्टर में दलित समाज को नौकरी देने के साथ वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करेंगे। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह एसआईआर को लेकर गंभीरता से काम करें और दलित, पिछड़े, मुस्लिम समाज के हितों के प्रति लोगों को सजग कर संविधान बचाएं। इस दौरान पूर्व विधायक शाहनवाज राणा ने रालोद छोड़कर आसपा ज्वाइन की।
महारैली में बुधवार को भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। इसमें मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल से करीब 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ के बीच पहुंचे आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सभी को पहले संविधान की शपथ दिलाई और कहा कि संविधान विरोधी ताकतों को संविधान की तरफ आंख नहीं उठाने देंगे। यह दिल्ली में बैठी सरकार को चेतावनी है। रैली में पहुंची माता-बहनों और भाइयों की मेहनत खराब नहीं जाएगी। हम 2027 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम यूपी से नया सूर्य निकालेंगे, जिसकी चमक पूर्वांचल तक जाएगी और रोशनी दिल्ली में होगी। उन्होंने मुस्लिम वर्ग के लिए कहा कि कब तक चुप रहोगे, अब जुल्म का सामना आपको खामोशी से नहीं करना है। हम वह लोग हैं, जो कुर्बानी को तैयार हैं, लेकिन झुकेंगे नहीं। मनुवादी विचारधारा ने देश में बहुजन को सर्वजन बनाकर संविधान को खतरे में लाने का काम किया है, लेकिन बाबा साहब ने कहा था, जब तक संविधान जिंदा है, मैं भी जिंदा रहूंगा।
आसपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान बेहाल है। एक क्विंटल गन्ना उत्पादन पर 350 रुपये से अधिक की लागत आती है लेकिन भाव 400 रुपये ही मिल रहा है। यदि 2027 में उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल देंगे। भुगतान की व्यवस्था 14 दिन के बदले नौ दिन में कराई जाएगी। हाईकोर्ट की अतिरिक्त बैंच स्थापित कराएगी। मौजूदा सरकार ने एससी-एसटी और ओबीसी के 20 हजार पद समाप्त कर दिए हैं। ठेकेदारी खत्म कर युवाओं को पक्की नौकरी दिलाई जाएगी।

