हमारी सरकारें हर वर्ष अच्छी सोच और सराहनीय कार्य करने तथा राष्ट्रीय सोच रखने को बढ़ावा देने तथा देश हित में हिन्दू-मुस्लिम सिख ईसाई भारत में हम सब है भाई-भाई की भावनाओं के साथ सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने के साथ ही देश के स्वर्णीम विकास में अपने-अपने तरीके से युवा पीढ़ी सहित सभी नागरिकों को प्रेरणा देने की कोशिश कर रही विभूतियों केा विभिन्न पुरस्कारों व सम्मानों से केन्द्र और प्रदेश द्वारा सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करने के अलावा औरों को भी यह प्रेरणा देने की वह भी अच्छा काम करें हर संभव कोशिश की जा रही है। लेकिन हमेशा ही ऐसा लगता है कि कुछ पात्र विभूतियों जो अनेक क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से सक्रिय है उनकी ओर अभी इस संदर्भ में चयन कमेटी के सदस्यों का ध्यान शायद नहीं जा पा रहा है ऐसा क्यों है यह तो नाम छांटने और उन पर अंतिम निर्णय लेने तथा इस ओर पात्रों की ओर ध्यान दिलाने के काम करने वालों को सोचना है। लेकिन मेरी निगाह में अलग-अलग क्षेत्रों मे ंकाम कर रहे इन लोगों को सम्मानित हर प्रकार से राष्ट्रीय प्रदेश मंडल और जिला स्तर पर सरकार और उसकी तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए।
वैसे तो सम्मान पाने वालों की अलग-अलग क्षेत्रों में एक लम्बी सूची तैयार हो सकती है और इस काम को जिम्मेदारों को अपने स्तर पर कराया जाना चाहिए। फिलहाल आज हम कुछ क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से सक्रिय विभूतियों की ओर सबका ध्यान दिलाकर यह चाहते हैं कि इन्हें आगे लाकर उनका स्वागत और सम्मान कराने के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने का प्रयास करना चाहिए।
सर्वप्रथम इस कड़ी में हम मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे श्री राजेन्द्र अग्रवाल की ओर दिलाना चाहते हैं अपना पहला चुनाव उनके द्वारा कांग्रेस की लहर में भाजपा के टिकट पर मेरठ-मवाना लोकसभा क्षेत्र से जीतकर अपनी लोकप्रियता का परिचय दिया गया उसके बाद दो बार मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से उन्होंने विजय प्राप्त की। इस दौरान उन्हें श्रेष्ठ सांसदों में शामिल होने का सम्मान प्राप्त हुआ। केन्द्र सरकार की अनेक राष्ट्रीय स्तर की समितियों में शामिल रहकर उन्होंने जनहित के काम किये। लोकसभा स्पीकर के पैनल में शामिल होकर सफलता से अपने पद का कार्यभार संभाला। वर्तमान में पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में हर क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के साथ ही हर क्षेत्र की मीडिया में उनकी जानकारियांे को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया एसोसिएशन का मुख्य संरक्षक बनाया गया। तथा सभी क्षेत्रों में सक्रिय प्रमुख विभूतियों की उपस्थिति में उनका सम्मान और अभिनंदन किया गया। जैसा हमने देखा राजेन्द्र अग्रवाल देश के उन सांसदों में शुमार हैं जो अपने क्षेत्र के साथ-साथ देशभर के किसी भी नागरिक द्वारा उनसे मदद मांगी जाती है तो वह अग्रणी रूप से उसका समाधान ढूंढते हैं कोरोनाकाल में उनका यह सेवाभाव और नागरिकों की परेशानियों का हल निकालने के मामले में समर्पित भाव देखा। श्री राजेन्द्र अग्रवाल अपने क्षेत्र में सम्पूर्ण रूप से लोकप्रियता के शिखर पर हैं क्योंकि कहीं भी किसी भी जगह कोई कार्यक्रम हो तो वह एक फोन पर ही भागे चले आते हैं बिना यह सोंचे कि इन्होंने मुझे कैसे आमंत्रित किया और सबसे अच्छी बात यह है कि समर्पित भाव से बिना यह सोचे कि यह व्यक्ति किस क्षेत्र में काम कर रहा है सरकारी नौकर है या समाजसेवी वह सभी के अच्छे काम को बढ़ावा देने और इसमें आ रही रूकावट को दूर करने में महत्वपूर्ण भूतिका निभाते रहे। जनपद से लेकर राष्ट्रयीस्तर तक उनके कार्यों की प्रशंसा होती है इसके बावजूद जितना मैंने महसूस किया उनके प्रशंसकों मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के ज्यादातर मतदाताओं आदि को यह अफसोस है कि अभी तक उन्हें देश व जनहित में काम करने और 15 साल तक बिना किसी आरोप के अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाते रहे फिर भी पात्र होने के चलते उन्हें राष्ट्रीय अवसरों को सम्मान व पुरस्कार दिये जाते हैं उनमें से पद्म विभूषण या पद्मश्री सम्मान से क्यों नहीं नवाजा गया। यह चर्चाओं में है।
चौधरी यश पाल सिंह भी ऐसी है विभूतियों में शुमार हैं
छात्र संघ की राजनीति करते-करते कब समाजसेवा के रंग में कब रंग गये यह तो शायद उन्हें भी पता नहीं होगा मगर जीवनभर कांग्रेस की राजनीति में रहकर निस्वार्थ भाव से काम करने और अच्छा कार्य करने वालों को बढ़ावा देने के लिए पहचाने जाने वाले चौधरी यशपाल सिंह प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार और एक समाचार पत्र के सम्पादक रहने के साथ-साथ शिक्षा समाजसेवा, धार्मिक सहित हर क्षेत्र में आगे चलकर काम करने में अग्रणी वर्तमान में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक सदस्य, पश्चिमी भारत के प्रमुख तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव साथ ही अनेकों पद पर विराजमान और सबसे बड़ी बात एक समय केन्द्र और प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय स्तर की 20 कमेटियों के सदस्य रहते हुए भी जीवन में आज तक एक गाड़ी भी नहीं खरीद पाये मगर भगवान की देन दोनों पैरों और साथियों के सहयोग से आज भी पूरे दिन जनहित के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे चौधरी यशपाल सिंह ऐसी सख्सियत के मालिक हैं जिन्हें देखकर सरकार को उन्हंे कोई ना कोई सम्मान हर हाल में देना चाहिए नागरिकों के अनुसार। क्योंकि वह जहां तक मुझे लगता है वह सम्मान पाने के लिए जो नियम व नीतियों केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बनाई हैं उन पर वह सही उतरते हैं क्योंकि एक समर्पित राजनेता, समाजसेवी के साथ-साथ लोग उनकी ईमानदारी की मिसाल भी देते हैं।
और सबसे बड़ी बात यह है कि वह भले ही जन्मजात कांग्रेसी हों लेकिन शुरू से लेकर आज तक जो हमने देखा उससे यह स्पष्ट होता है कि वह हर राजनीतिक दल व उसके कार्यकताओं सहित ज्यादातर नागरिकों में प्रिय है फिर भी उन्हें आज तक कोई राष्ट्ीय पुरस्कार देने वाली समिति के सदस्यों की निगाह उन पर क्यों नहीं पड़ी यह भी सोचनीय है।
(प्रस्तुतिः- अंकित बिश्नोई राष्ट्रीय महामंत्री सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए व मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य संपादक पत्रकार)
Trending
- एक फीट ताजा बर्फबारी पर्यटन स्थल सोलंगनाला में
- हर महीने लाखों लोग खरीदते हैं भारत में ये 5 मोटरसाइकल को
- सबसे कम काम और सबसे ज्यादा तनख्वाह लेते हैं! सरकार बैंकों की हड़ताल पर लगाए रोक या उन्हें घर बैठे तनख्वाह दे लेकिन ग्राहकों का हित प्रभावित ना हो
- यूजीसी के नियमों और शंकराचार्य के अपमान के विरोध पर सरकार करे गंभीर मनन, सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद इस विषय को लेकर आए उबाल का निकाला जाए सर्वसम्मत समाधान
- बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल पार्क’ के अगले भाग पर काम चल रहा है : रणबीर कपूर
- इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर एआई के लिए देना होगा शुल्क
- मदरसे के बच्चों ने लगाये प्रभात फेरी में धार्मिक नारे
- अरिजीत सिंह ने पार्श्व गायन को कहा अलविदा

