अपने देश में आधी आबादी मातृ शक्ति की वीरता और अध्मिभय साहस के अनेकों मन में देश प्रेम बढ़ाने के किस्से प्रचलित है ऐसी वीर योद्धा नारियों में बुंदेलखंड के वीरों के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी कि जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि देते हुए आजादी के 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम जिसमें रानी लक्ष्मीबाई ने गद्दारों और अंग्रेजों के साम्रराज्य की नींव अपनी अद्भुत युुद्ध कौशल से हिला दी थी नारी शक्ति और सब देशवासियों की प्रेरणास्रोत महान योद्धा और वीरगांना की स्मृति में यूपी सरकार द्वारा जो झांसी रेलवे स्टेशन का नाम रानी लक्ष्मीबाई रखा गया। और उप्र सैनिक स्कूल गोरखपुर में रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर विद्यार्थियों के सदन हास्टल का निर्माण तथा आत्मरक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कसूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आत्मप्रशिक्षण की शुरूआत व रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंर्तगत कालेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर जो फ्री स्कूटी देने की योजना शुरू की गई है उसके लिए यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जितनी प्रशंसा और सराहना की जाए वो कम है क्योंकि ऐसी योजनाओं से वीर योद्धा नारियों और पुरूषों के पराक्रम से हमारी युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने व राष्ट्र हित में काम करने की प्रेरणा मिलेगी।
(प्रस्तुतिः- अंकित बिश्नोई राष्ट्रीय महामंत्री सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए व पूर्व सदस्य मजीठिया बोर्ड यूपी)
Trending
- 77वें गणतंत्र दिवस परेड 2026 में शामिल नहीं होंगी दिल्ली और हरियाणा की झांकियां
- डिजिटल अरेस्ट ठगी तो रोकी जानी चाहिए मगर मुआवजा सही नहीं
- किसी भी मुददे पर सहमति हो या असहमति अपशब्दों का उपयोग ठीक नहीं, जबान से निकले बोल कभी वापस नहीं होते
- यूपी के प्रशांत वीर बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- 600 अरब डालर की संपत्ति वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने मस्क
- दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए मजदूरों को 10-10 हजार रुपये, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम
- यूपी के 40 जिलों में विजिबिलिटी शून्य के करीब रहने का IMD अलर्ट
- डिजिटल अरेस्ट पीड़ितों को मुआवजे के सुझाव पर विचार करें: सुप्रीम कोर्ट

