अपने देश में आधी आबादी मातृ शक्ति की वीरता और अध्मिभय साहस के अनेकों मन में देश प्रेम बढ़ाने के किस्से प्रचलित है ऐसी वीर योद्धा नारियों में बुंदेलखंड के वीरों के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी कि जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि देते हुए आजादी के 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम जिसमें रानी लक्ष्मीबाई ने गद्दारों और अंग्रेजों के साम्रराज्य की नींव अपनी अद्भुत युुद्ध कौशल से हिला दी थी नारी शक्ति और सब देशवासियों की प्रेरणास्रोत महान योद्धा और वीरगांना की स्मृति में यूपी सरकार द्वारा जो झांसी रेलवे स्टेशन का नाम रानी लक्ष्मीबाई रखा गया। और उप्र सैनिक स्कूल गोरखपुर में रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर विद्यार्थियों के सदन हास्टल का निर्माण तथा आत्मरक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कसूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आत्मप्रशिक्षण की शुरूआत व रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंर्तगत कालेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर जो फ्री स्कूटी देने की योजना शुरू की गई है उसके लिए यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जितनी प्रशंसा और सराहना की जाए वो कम है क्योंकि ऐसी योजनाओं से वीर योद्धा नारियों और पुरूषों के पराक्रम से हमारी युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने व राष्ट्र हित में काम करने की प्रेरणा मिलेगी।
(प्रस्तुतिः- अंकित बिश्नोई राष्ट्रीय महामंत्री सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए व पूर्व सदस्य मजीठिया बोर्ड यूपी)
Trending
- गुलामी की मानसिकता को खत्म करता है संविधान : राष्ट्रपति
- बेटी सवर्णों की हो या पिछड़ों की, गरीब की हो या अमीर की उसे लेकर ऐसा कैसे बोल सकते हैं, सरकार पद से हटाए और करे कार्रवाई, सेमुअल सेना में रहने लायक नहीं तो आईएएस संतोष वर्मा सर्विस में क्यों
- देश के 447 जिले शुद्ध हवा से महरूम, गंदगी और कूड़ा जलाने से उत्पन्न प्रदूषण को लेकर कोई मास्क लगाने की सलाह दे रहा है तो कुछ अलग ही राग अलाप रहे हैं डॉक्टर इससे बचाव के लिए सरकार को दीजिए सुझाव तभी कुछ होगा
- जाम का कारण बने मंडप पर हो एक लाख का जुर्माना, अतिथियों का चालान क्यों!
- हार्ट अटैक के मरीज ध्यान दें! वैज्ञानिकों ने बनाया पैच, जिससे दिल का हो सकता है इलाज
- रामपुर जिला अस्पताल में 24 घंटे में पाँच मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
- एंथ्रोपिक का नया एआई मॉडल लॉन्च
- सावधान : एसआईआर भरने की प्रक्रिया में कोई ओटीपी नहीं आता

