उन्नाव 17 अक्टूबर। उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में थाईलैंड के दो नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार की शाम बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 240 के पास हुआ। एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी के निकट खड़ी इनोवा कार में बैठे दो विदेशी नागरिक लघुशंका के लिए नीचे उतरे थे और इसी दौरान पीछे से आ रही एक अर्टिगा कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर दोनों को टक्कर मारती हुई खाई में जा गिरी।
सीओ ने बताया कि हादसे में थाईलैंड देश के नागरिक अनान (35) और सकुलसुख (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बांगरमऊ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति इलेक्ट्रिशियन थे और श्रावस्ती में रह रही थाई मूल की एक महिला के बुलावे पर आने के बाद दिल्ली के एक मंदिर में काम करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ ने बताया कि अर्टिगा कार के चालक और उसमें सवार दो अन्य व्यक्ति इस हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों के साथ रह रही प्रकोव वांगसोमबुन ने बताया था, कि उन्होंने ही दोनों इलेक्ट्रिशियन को काम के लिए बुलाया था और वे दिल्ली जा रहे थे। प्रकोव वांगसोमबुन लगभग 15 वर्ष पूर्व भारत आई थीं और उप्र के श्रावस्ती के एक मंदिर में निवास कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों युवक वाहन में फंसकर करीब 100 मीटर तक घिसटते चले गए थे।