लखनऊ 08 सितंबर। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमने से गर्मी और उमस का सितम जारी हो गया है। मौसम में अधिक आद्रता होने के कारण उमस भरी गर्मी बरकरार रही. पिछले दो-तीन दिनों से लखनऊ में ऐसा ही मौसम है. साथ ही 10 से लेकर 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं. अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन यानी पूरे 72 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 11 सितंबर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। भारी बारिश की शुरुआत प्रदेश के तराई बेल्ट के अलग-अलग हिस्सों से हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से 11 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद भारी बारिश का दायरा बढ़ सकता है। प्रदेश में भारी बारिश के क्रम में 12 और 13 सितंबर को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने आज यूपी के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने मुताबिक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग अनुसार, इस समय प्रदेश में कोई मौसमी चक्र सक्रिय नहीं है. इसके चलते बारिश में कमी देखने को मिलेगी. कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं अगर प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
आज प्रदेश के मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी और गाजीपुर जिले में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. वहीं चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर जिले में कुछ स्थानों पर बारिश गरज-चमक के साथ बौछारें पड़न सकती हैं.
इन जिलों में शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फरनगर, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, अमरोहा, संभल, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभी छिटपुट बारिश जारी रहेगी, लेकिन 11 सितंबर से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक प्रदेश में 11, 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 11 सितंबर को प्रदेश के तराई बेल्ट में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। उससे पहले मौसम जस का तस बना रहेगा।