रायबरेली में जाली दस्तावेज से बैंक ऑफ बड़ौदा का 9 करोड़ लोन घोटाला, 48 पर प्राथमिकी

रायबरेली 31 दिसंबर। जॉली दस्तावेजों के जरिए बैंक आफ बड़ौदा की शाखा से नौ करोड़ रुपये का लोन ले लिया गया। मामले का खुलासा होने पर मुख्य प्रबंधक मुकेश ने सदर कोतवाली में सोमवार की देर शाम 48 ऋण आवेदकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस तरह जाली दस्तावेजों के जरिए बैंक से आसानी से ऋण हासिल कर लिया गया, उससे आशंका है कि इस खेल में बैंक अफसरों व कर्मचारियों की संलिप्तता रही होगी।
शहर के तारा नगर जेल रोड निवासी एवं बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक मुकेश के मुताबिक 48 खातों में गलत तरीके से आवेदकों-ऋणधारकों ने अपनी पहचान छिपाकर व गलत पहचान लगाकर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त किया है। बताया जा रहा है कि 2024 और 2025 में फर्जीवाड़ा किया गया है।
मामले की विवेचना सदर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है।
बीते तीन सालों के दौरान करीब चार गुना बढ़ा गोल्ड लोन
नई दिल्ली। सोने का जिस हिसाब से दाम बढ़ रहा है, उसी हिसाब से सोने को गिरवी रख कर लोन लेने का चलन भी बढ़ रहा है। तभी तो यह बीते तीन साल में इसका बाजार चार गुना बढ़ गया है। इसकी वजहें हैं सोने की बढ़ती कीमतें, लोन की रकम का बढ़ना और छोटे शहरों व गांवों के लोगों की लगातार मांग। आजकल जितने भी नए रिटेल लोन दिए जा रहे हैं, उनमें से 60% से ज्यादा छोटे शहरों और गांवों में दिए जा रहे हैं। इन जगहों पर सोना एक भरोसेमंद और आसानी से इस्तेमाल होने वाली चीज़ है, जिसे गिरवी रखकर लोन लिया जा सकता है। इस पर ब्याज दर भी पर्सनल लोन के मुकाबले थोड़ा कम ऑफर किया जाता है।
अगले दो सालों में कई बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ब्रांच नेटवर्क में गोल्ड लोन की सुविधा को और बढ़ाना चाहते हैं। वे इसे अपने बिजनेस को स्थिर रखने वाला एक अहम प्रोडक्ट मान रहे हैं। माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस भी अब गोल्ड लोन जैसे सुरक्षित लोन और प्रॉपर्टी पर लोन जैसे प्रोडक्ट पर विचार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सिर्फ माइक्रोफाइनेंस से आगे बढ़ना अब थोड़ा मुश्किल हो गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंक, NBFCs और फिनटेक कंपनियां अपनी ग्रोथ की रणनीति बदल रही हैं। वे अब ज्यादा लोन देने के बजाय अच्छी क्वालिटी के लोन, सुरक्षित लोन और मुनाफा कमाने पर ध्यान दे रहे हैं।
मेरठ रेंज में एक वर्ष में 336 मुठभेड़, नौ बदमाश हुए ढेर
मेरठ। मेरठ रेंज में 2025 में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। एक साल में मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत में 336 मुठभेड़ हुई, नौ बदमाशों को ढेर किया, 371 बदमाश घायल हुए।
2025 के दौरान अपराध नियंत्रण, त्वरित न्याय और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने को ऑपरेशन विवेचना, ऑपरेशन पहचान, ऑपरेशन प्रहार, ऑपरेशन संचार, ऑपरेशन शस्त्र, ऑपरेशन जालसाज, ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन ब्लैक कैट, ऑपरेशन नकेल शुरू किए गए। आपरेशन संचार में परिक्षेत्र के चौकी व हल्का प्रभारियों को 562 स्थायी सीयूजी आवंटित कराए गए। ऑपरेशन त्रिनेत्र में 69,391 कैमरे लगाए। ऑपरेशन पहचान के तहत 28,287 का सत्यापन हुआ। 447 को जिलाबदर किया, 47 की सम्पत्ति कुर्क हुई। 218 पर गैंगस्टर की कार्रवाई। 714 की हिस्ट्रीशीट खोली। 4 अपराधियों पर एनएसए कार्रवाई हुई। गैंगस्टर के 974 अपराधी गिरफ्तार हुए। ऑपरेशन शस्त्र में 3425 मुकदमे किए, जिसमें 2351 हथियार, 5455 कारतूस बरामद हुए।
ऑपरेशन विवेचना में 2025 में 31,434 विवेचना रेंज में निस्तारित कराई गई। 37 हजार 71 गिरफ्तार किए। 2628 द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।
ऑपरेशन कनविक्शन में 13 हजार 38 मामलों में सजा कराई गई। 4 को मृत्यु दंड हुआ, 875 को आजीवन कारावास हुआ। 528 को 10 साल या उससे ज्यादा की सजा हुई।
महिला संबंधित अपराध के 331 मुकदमों में 445 को सजा हुई। 59 को आजीवन कारावास हुई।
तीन जनवरी से बर्फीली हवाओं के लिए तैयार रहें
मेरठ। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में कोहरे, हल्की बारिश, शीतलहर एवं सर्द दिन के साथ कड़ाके की सर्दी का नया दौर जल्द दस्तक देने जा रहा है। आज से दो जनवरी तक कोहरे और सर्द दिन के हालात बने रहेंगे।
रात के तापमान में दस डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकते हैं। ऐसे में रात में कड़ाके सर्दी अगले 48-72 घंटे नहीं रहेंगी। कल बादल छाने और कुछ हिस्सों में बारिश से दिन के तापमान में व्यापक गिरावट के आसार हैं। 3 जनवरी से मैदानों में सर्द हवाएं दस्तक दे सकती हैं। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ और हवा की धीमी रफ्तार से प्रदूषण में बढ़ोतरी के आसार हैं। मंगलवार को मेरठ में एक्यूआई 344 रिकॉर्ड हुआ। देश में मेरठ आठवां और प्रदेश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मेरठ में दिन-रात के तापमान क्रमश: 18 एवं 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुए। जल्दी धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ पहुंच चुका है। मैदानों में इसका असर कल तक पहुंचने की उम्मीद है। यह विक्षोभ धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में एक जनवरी को मैदानों पर असर पहुंच सकता है। मेरठ सहित दिल्ली-एनसीआर में कुछ हिस्सों में बौछारों से हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बना रहे थे चूल्हे और कूकर

मेरठ। लिसाड़ीगेट पुलिस और सर्विलांस टीम ने नामी ब्रांड के नाम पर नकली गैस चूल्हे और कूकर बनाने, बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर एक करोड़ का माल बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार हैं।
मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने समर गार्डन स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की। मौके से गैस चूल्हे, कूकर, सीटी, सीलिंग फैन और मिक्सर आदि जब्त किया। आरोपियों ने बताया गाजियाबाद, दिल्ली से इन उत्पादों के लोकल पार्ट्स लाते थे। इनसे उत्पाद तैयार कर उन पर नामी कंपनियों मिल्टन, गोल्ड स्टार, कुक सिटी, रॉयल, सूर्या, ओरियंट, बजाज आदि के लेबल लगाते थे। यह गिरोह घर-घर जाकर सस्ते दाम पर ब्रांडेड सामान का झांसा देकर लोगों को ठगता था। लोकल माल को वह पांच गुना मुनाफे पर बाजार में खपाते थे।
समर गार्डन 60 फुटा के पास सभी आरोपी दो महीने से किराए के मकान में ब्रांडेड कंपनियों के नकली उपकरण बनाकर मुजफ्फरनगर में सप्लाई कर रहे थे।
आरोपियों की पहचान जैदी फॉर्म निवासी नदीम, इत्तेफाक नगर का दानिश और मुजफ्फरनगर के सलीम, फरमान, मेहताब के रूप में हुई है। सलीम इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। दो आरोपी मुस्तकीम, तैय्यब के नाम प्रकाश में आए हैं, पुलिस टीम उनकी भी तलाश कर रही है।
अब 24 घंटे बुक करा सकेंगे स्पीड पोस्ट और पार्सल; नई व्यवस्था लागू
मेरठ। स्पीड पोस्ट व पार्सल बुक कराने के लिए अब आपको काम-धाम छोड़कर सुबह नौ से शाम पांच के बीच ही डाकघर पहुंचने के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी। डाक विभाग ने छावनी क्षेत्र स्थित प्रधान डाकघर में 24 घंटे स्पीड पोस्ट व पार्सल बुक कराने की सुविधा देने के लिए विशेष काउंटर शुरू कर दिया।
अब सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे में कभी भी आम लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से पहुंचकर बुकिंग करा सकेंगे। मंगलवार को प्रधान डाकघर मेंं पहले पोस्ट फोरम सलाहकार समिति की बैठक भी हुई, जिसमे 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आधार नामांकन मेरठ आधार काउंटर पर कराया कराने, दो अतिरिक्त काउंंटर बढ़ाने, पासपोर्ट काउंटर को 2 से बढ़ाकर 4 एक्सटेंशन काउंटर करने, डाक विभाग भवनों का जीर्णोद्धार एवं रंगाई-पुताई कराने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक के बाद 24 घंटे स्पीड पोस्ट व पार्सल बुक कराने की सुविधा देने के लिए विशेष काउंटर शुरू हुआ। प्रधान डाकघर में सीनियर पोस्टमास्टर आरसी राणा ने बताया कि प्रधान डाकघर में सबसे अधिक बुकिंग पार्सल की होती है। रजिस्ट्री बंद होने के बाद स्पीड पोस्ट कराने वाले भी बढ़े हैं।वकील, व्यापारी व नौकरीपेशा वर्ग के वे लोग जो व्यस्तता के चलते दिन में डाकघर नहीं आ सकते, वह रात में आकर बुकिंग करा सकते हैं।
एक ही बैंक खाते से चल रही थी 16 फर्में, दस माह में 268 करोड़ रुपये का लेनदेन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 500 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाले मेरठ के गिरोह का बड़ा खेल उजागर हुआ है। गिरोह ने यस बैंक के एक खाते से 16 फर्में लिंक करवा रखी थीं। मतलब एक ही बैंक खाते से इन फर्मों का लेनदेन हो रहा था। न बैंक ये खेल पकड़ पाया और न जीएसटी। एसटीएफ की जांच में अब इसका खुलासा हुआ है। इस खाते से दस माह में 268 करोड़ रुपये का लेनदेन होने के प्रमाण मिले हैं।
एसटीएफ की तफ्तीश में पता चला कि दिल्ली में यस बैंक की जनकपुरी शाखा में दिलशाद ने एक खाता खुलवाया था। बाद में इस खाते को अलग-अलग 16 फर्मों से जोड़ा गया। ये खाता जनवरी 2023 में खोला गया। इसमें जनवरी से 18 अक्तूबर 2023 तक 268 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया। इसके बाद कोई लेनदेन नहीं किया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने लोगों का आईडी प्रूफ व पैन आदि दस्तावेज जुटाए। फिर किसी जिले के एक मकान का पता आदि निकालकर उसका फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनाया। इन सभी दस्तावेजों के जरिये आरोपियों ने फर्मों का रजिस्ट्रेशन कराया। पते के प्रमाण के रूप में लगाए गए बिजली बिल भी जांच में फर्जी पाए गए। पंजीयन में जिन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया उनमें से ज्यादातर के सिम प्री एक्टिवेटेड यानी फेक आईडी पर थे। एसटीएफ ने इन सभी सबूतों को जुटाया है। बता दें, इस मामले में आगरा में भी रिपोर्ट दर्ज है।
ये फर्में एक ही खाते से लिंक मिलीं
जीपी ट्रेडर्स, हर्ष ट्रेडर्स, इंदर इंटरप्राइजेज, पाल इंटरप्राइजेज, आरके इंटरप्राइजेज, एएस इंटरप्राइजेज, राहुल इंटरप्राइजेज, मार्शल इंपैक्स इंटरप्राइजेज, एके ट्रेडर्स, कुमार ट्रेडर्स, नेलशन ट्रेडर्स, पटेल इंटरप्राइजेज, दत्ता इंटरप्राइजेज, केएस इंटरप्राइजेज, एके इंटरप्राइजेज और विक्रम ट्रेडर्स फर्म हैं। इन सभी फर्मों का लेनदेन यश बैंक की जनकपुरी शाखा दिल्ली से हुआ है।
एसटीएफ ने बीते 26 दिसंबर को मेरठ के गिरोह का खुलासा कर दिलशाद, रमेश पटेल, अंकुर तिवारी, स्वतंत्र कुमार, मो. वसीम, सोहेल, जावेद और इकरामुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरोह बोगस फर्में बनाकर फर्जी बिल बनाकर जीएसटी चोरी करता था। अब तक की जांच में 500 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की पुष्टि हो चुकी है।

