बिजनौर, 31 जनवरी। किरतपुर के गांव छितावर के निधि पब्लिक स्कूल में दसवीं के दो छात्रों की चोटी काटने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहां पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए चोटी काटने का कारण पूछा, जिस पर प्रिंसिपल ने चोटी काटने के बाद ही प्री-बोर्ड परीक्षा में बैठाने की बात की। प्रकरण से संबंधित वीडियो वायरल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की है। गत दिवस इंटरनेट मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए। वीडियो में निधि पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल छात्रों की चोटी काटने की बात कह रहे हैं, जबकि कुछ ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं।
चोटी काटे जाने की शिकायत लेकर गत दिवस भारतीय कश्यप सेना संगठन के जिला महामंत्री रोशन कश्यप, सत्यम कश्यप, अंकुश कश्यप, सौरभ ने स्कूल में चोटी कटवाने का विरोध किया। आरोप लगाया कि विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों की चोटी काटी गई। उधर, प्रिंसिपल अरुण कुमार ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बताया कि छात्रों ने खुद ही अपनी चोटी काट ली।
उन्होंने बताया कि छात्रों पर फीस बकाया थी। फीस मांगने पर ही छात्र और अभिभावक झूठा आरोप लगा रहे हैं। गत दिवस प्री बोर्ड परीक्षा कराई गई। मात्र एक छात्र परीक्षा देने नहीं आया। खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है, हालांकि जांच कराने की बात कही है। उधर, ग्रामीणों ने प्रकरण की शिकायत डीएम कार्यालय में कर कार्रवाई की मांग की है।
स्कूल की मान्यता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। स्कूल की मान्यता कक्षा आठ तक की है, लेकिन स्कूल में कक्षा दस के छात्र भी पढ़ रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर प्रिंसिपल ने बताया कि कक्षा दस के कुछ छात्रों की परीक्षा स्कूल में दिलाई जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने मान्यता की भी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
Trending
- ‘गुजारा भत्ता वसूली के लिए नहीं होगी पति की गिरफ्तारी’: इलाहाबाद हाईकोर्ट
- राधा-दामोदर जी मंदिर वृंदावन का विशेष महत्त्व है
- सरकार आरटीआई के संदर्भ में खरगे की शंका का समाधान करे, सूचना अधिकार अधिकार को कमजोर या खत्म किया जाना सोचना भी नहीं चाहिए
- होली दिवाली दशहरा ईद पर बसों और ट्रेनों की संख्या बढ़े, हवाई किराये पर हो नजर
- मुख्यमंत्री जी चाटुकार और भ्रष्ट आंकड़ेबाजी में विश्वास रखने वाले अफसर ? विकास कार्य की प्रगृति की आंकड़ेबाजी की पोल खोलने में सक्षम है केंद्रीय मंत्री और विधायक का विवाद
- विजय देवरकोंडा दो फिल्मों में दिखेगा अलग-अलग अंदाज
- दो छात्रों की चोटी काटने को लेकर जमकर हंगामा
- ठगी करने वाले बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

