नई दिल्ली 13 दिसंबर। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए लोगों को मोटा टोल शुल्क देना होगा। भले ही इस हाईवे के देहरादून तक खुलने में समय है, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल शुल्क का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके तहत दिल्ली से देहरादून कार में जाने पर करीब 670 रुपये टोल शुल्क देना होगा। सहारनपुर के लिए 417 से 563 रुपये अदा करने होंगे।
इस एक्सप्रेसवे से बागपत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) तक जाने पर टोल शुल्क नहीं देना होगा। उससे आगे बागपत स्थित काठा टोल प्लाजा क्रॉस करते ही दिल्ली से शुल्क प्रभावी होगा। प्रस्तावित टोल दरों को एक्सप्रेसवे के पूरा खुलने पर अधिसूचित कर लागू किया जाएगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अक्षरधाम मंदिर एनएच-9 से शुरू होकर लोनी, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जा रहा है। इसकी लंबाई 210 किलोमीटर रहेगी। इसका अक्षरधाम मंदिर एनएच-नौ से बागपत स्थित मवीकलां के पास ईपीई तक 31.6 किलोमीटर का खंड ट्रायल के लिए खोला हुआ है। इस एक्सप्रेसवे पर पांच टोल प्लाजा हैं। दिल्ली से जाते वक्त पहला टोल प्लाजा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बार्डर पर है। दिल्ली-बागपत ईपीई तक आने-जाने वालों के लिए इस पर कोई टोल नहीं लगेगा। बागपत के काठा, सहारनपुर के रसूलपुर, गणेशपुर और सैयद माजरा गांव के पास टोल प्लाजा पर शुल्क वसूली का प्राविधान किया गया है। इसमें 12 इंटरचेंज हैं, जहां टोल बूथ हैं। वहां से शामली, मुजफ्फरनगर, शामली, हरिद्वार समेत एक्सप्रेसवे पर चढ़ा और उतरा जा सकता है।
राजधानी से दून तक संभावित टोल दरें
यात्रा कार हल्के मालवाहक वाहन बस-ट्रक
दिल्ली से काठा 232 रुपये 376 रुपये 788 रुपये
दिल्ली से रसूलपुर 417 रुपये 676 रुपये 1418 रुपये
दिल्ली से गणेशपुर 563 रुपये 912 रुपये 1912 रुपये
दिल्ली से देहरादून 670 रुपये 1085 रुपये 2275 रुपये
एक्सप्रेसवे पर होंगे 5 टोल
पूरे एक्सप्रेसवे पर कुल पांच टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं, जबकि यात्रियों की सुविधा के लिए 12 इंटरचेंज भी तैयार किए गए हैं। इन इंटरचेंज के जरिए आसपास के शहरों और कस्बों से एक्सप्रेसवे पर आसानी से एंट्री और एग्जिट मिल सकेगी।

