नई दिल्ली 10 जनवरी। इस जनवरी भारत में लॉन्च हुई केटीएम आरसी 160 युवाओं को रोमांचक राइडिंग का अनुभव देती है। इसे खासतौर पर कम बजट में स्पोर्टी राइडिंग चाहने वाले युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है।
केटीएम इंडिया ने भारत में अपनी सबसे छोटी स्पोर्ट्सबाइक, आरसी 160 लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम क़ीमत 1.85 लाख रुपए रखी गई है, जो 160 ड्यूक के टॉप-ऐंड टीएफ़टी वेरीएंट की तुलना में 6,000 रुपए महंगा होगा।
केटीएम आरसी 160 में आरसी सीरीज का जाना-माना स्पोर्टी अंदाज देखने को मिलता है। इसे चलाना रेसिंग ट्रैक जैसी राइड का अनुभव देता है। इसकी हैंडलिंग आसान रखी गई है और मजबूत फ्रेम इसे सड़क और ट्रैक दोनों के लिए उपयुक्त बनाते हैं।
इस बाइक का फ्रेम मजबूत और हल्का बनाया गया है। रियर मोनोशॉक, 17-इंच अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स हैं, जो बाइक की स्थिरता और हैंडलिंग में मदद करते हैं। आगे-पीछे डिस्क ब्रेक और डुअल-चौनल एबीएस के साथ सुपरमोटो मोड भी है।
लुक के मामले में केटीएम आरसी 160 अपने ऊपर वाले मॉडल्स, आरसी 200 और आरसी 390, की तरह ही डिज़ाइन किया गया है। साथ ही लगभग सभी हार्डवेयर को भी पहले की तरह ही बरक़रार रखा गया है। हालांकि, इसमें छोटा इंजन मिलने के बावज़ूद यह एक दमदार बाइक का एहसास कराती है।
हार्डवेयर के मामले में इसे ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड रखा गया है, जिसमें 37 एमएम इनवर्टेड फ्रंट फ़ोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। जबकि यह बाइक 17-इंच के अलॉय वील्स पर दौड़ती नज़र आने वाली है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए 320 एमएम फ्रंट डिस्क और 230 एमएम रियर डिस्क के साथ डयुअल-चौनल एबीएस की सुविधा मिलती है।
दूसरे ख़ासियतों में 13.75-लीटर का मेटल फ़्यूल-टैंक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुल एलईडी लाइटिंग शामिल हैं।
मकैनिकल तौर पर, आरसी 160 में सुपरमोटो मोड के साथ डयुअल-चौनल एबीएस, असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है। टॉप-वेरीएंट में नेविगेशन सपोर्ट भी शामिल किया गया है। आरसी 160 में 164.2बब का लिक्विड-कूल्ड एसओएचसी इंजन लगा है, जो 9,500 आरपीएम पर 18.73इीच का पावर और 7,500 बीएचपी पर 15.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह हाई-रेविंग इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। केटीएम का दावा है कि, इसकी टॉप स्पीड 118 किमी/घंटा है।
हैरानी की बात है कि, बाइक को सिर्फ़ एक ही रंग विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें ब्लैक रंग पर वाइट और ऑरेन्ज ग्राफ़िक्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसकी कई तस्वीरें पहले लीक हो चुकी थीं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, ब्रैंड जल्द ही नए रंग विकल्प पेश कर सकता है।
Trending
- हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह रोक
- रहमान साहब काम ना मिलने की असफलता छिपाने के लिए सांप्रदायिक जैसे शब्दों का उपयोग ना ही कीजिए
- ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी
- अधिकारी के पैर नेता छुए या नेता अधिकारी के इसे लेकर चर्चाएं क्यों
- ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था होती है तो
- पुजारियों का सम्मान बना रहे, मंदिरों में खजाने की निगरानी की हो व्यवस्था
- आग की चपेट में फूलों की घाटी के सामने वाली पहाड़ियां
- अफसर-डाक्टर बन शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो दबोचे

