बरेली 12 सितंबर। उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाने में मौजूद एक दरोगा शिकायत करने आए युवक को बाल पकड़कर बेरहमी से थप्पड़ मारता है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पीड़ित युवक का नाम शिशुपाल है.
मामला बरेली से 80 किलोमीटर दूर सिरौली थाने का है. गांव संग्रामपुर का रहने वाला शिशुपाल नाम का युवक अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था. उसका आरोप है कि नवीगंज क्षेत्र से उसकी बाइक चोरी हुई है. लेकिन जब वह थाने पहुंचा तो दरोगा ने उसकी पिटाई कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक थाने के अंदर अपनी बाइक पर बैठा था. उसी दौरान दरोगा आता है. इसी बीच पास खड़ा कोई शख्स युवक से उसकी जाति पूछता है. जैसे ही युवक अपनी जाति बताता है, दरोगा जो उस समय मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, अचानक फोन काटकर युवक के पास पहुंचता है. दरोगा युवक के बाल पकड़कर उसे बाइक से नीचे खींच लेता है और बिना कुछ सुने लगातार थप्पड़ मारने लगता है.
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि युवक कह रहा है मेरी बाइक नवीगंज से चोरी हो गई है, मैं शिकायत करने आया हूं. लेकिन दरोगा उसकी एक न सुनते हुए लगातार उसकी पिटाई करता रहता है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि थाने में कई लोग मौजूद थे. कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. सब कुछ उनकी आंखों के सामने हो रहा था, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई. युवक को सरेआम थप्पड़ मारे जाते रहे और वह अपनी शिकायत सुनाने की कोशिश करता रहा. यह पूरा मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है और इस पर सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद दरोगा के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.