नई दिल्ली 01 जनवरी। पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। थर्ड एसी का किराया ₹2,300 तय किया गया है। वहीं सेकेंड एसी का किराया ₹3,000 होगा। फर्स्ट AC का किराया करीब ₹3,600 प्रस्तावित किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
यह अत्याधुनिक स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी और रात भर की यात्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. ट्रेन पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड होगी और इसमें कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 एसी 3-टियर, 4 एसी 2-टियर और 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच शामिल है. एक ट्रेन में कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की डिज़ाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है, जबकि इसे व्यावसायिक रूप से 160 किमी प्रति घंटा तक चलाया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन ने 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल की थी और स्थिरता परीक्षण में पानी से भरे गिलास भी बिना छलके संतुलित रहे.
उधर बुलेट ट्रेन को लेकर रेलमंत्री ने कहा कि यह 15 अगस्त 2027 को शुरू होगी। सबसे पहले सूरत से बिलिमोरा तक का सेक्शन खुलेगा। उसके बाद वापी से सूरत तक खुलेगा। फिर वापी से अहमदाबाद तक खुलेगा और उसके बाद ठाणे से अहमदाबाद तक चलाई जाएगी।
रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि लंबे समय से नई जनरेशन की ट्रेनों की मांग हो रही थी। वंदे भारत चेयर कार ने भारतीय रेलवे में एक नए युग की शुरुआत की। लोगों को यह बहुत पसंद आने लगी। देश के कोने-कोने से वंदे भारत ट्रेनें चलाने की मांग हो रही है।
वंदे भारत स्लीपर में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और वर्ल्ड-क्लास स्लीपर कोच हैं। वैष्णव ने बताया कि आमतौर पर, गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर हवाई किराया ₹6,000 से ₹8,000 के बीच होता है। कभी-कभी ₹10,000 तक भी पहुंच जाता है। वहीं, वंदे भारत स्लीपर में गुवाहाटी से हावड़ा तक थर्ड AC का किराया ₹2,300 रखा गया है।
स्वच्छता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें एडवांस्ड बायो-वैक्यूम टॉयलेट, दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष शौचालय, बेबी केयर एरिया और फर्स्ट क्लास कोच में गर्म पानी के शॉवर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए स्वदेशी कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम लगाया गया है. हर कोच में पर्सनल रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, फोल्डेबल टेबल और इमरजेंसी टॉकबैक सिस्टम होगा, जिससे यात्री सीधे लोको पायलट से संपर्क कर सकेंगे.
रेल मंत्री ने बताया कि गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में यात्रियों को असमिया व्यंजन, जबकि कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में बंगाली भोजन परोसा जाएगा. भारतीय रेलवे अगले छह महीनों में आठ और वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है, जबकि साल के अंत तक इनकी संख्या 12 हो जाएगी.

