नई दिल्ली, 13 जनवरी। टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं। कंपनी ने 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट की कीमत, नए फीचर्स, कलर ऑप्शन, वेरिएंट्स और पावरट्रेन से जुड़ी सभी अहम जानकारियों का खुलासा किया। नई टाटा पंच में नया टर्बाे पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसे नए चार प्रीमियम कलर भी मिले हैं। यह कलर सायंटाफिक, कारमल, बंगाल रफ, कूर्ग क्लाउड है। नई टाटा पंच देश की पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो सीएनजी के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी आ रही है। इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी के सेफ्टी पर भी तगड़ा काम किया है।
लुक और डिजाइन की बात करें तो नई टाटा पंच के फ्रंट में लाइटिंग एलिमेंट, पियानो ब्लैक फिनिश, बदला हुआ लोअर ग्रिल और नए स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। इसका डिजाइन अब नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे बड़े टाटा मॉडल्स से मेल खाता है। पीछे की तरफ नए टेलपैंप और रीडिजाइन बंपर इसे बोल्ड लुक देते हैं। कुल मिलाकर इस नई एसयूवी का डिजाइन पहले से और भी ज्यादा आकर्षक हुआ है।
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो नई टाटा पंच में नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो मिलता है। पुराने बटन की जगह अब टॉगल स्टाइल स्विच दिए गए हैं। नई टाटा पंच को कुल 6 वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें स्मार्ट, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, अकॉम्पलिस्ड और अकॉम्पलिस्ड और अकॉम्पलिस्ड प्लस वेरिएंट शामिल हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इस नई एसयूवी को कुल 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.2 लीटर का टर्बाेचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अन्य मॉडलों में पहले से मौजूद है। इसके साथ ही पिछले मॉडल में मिलने वाला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है। तीसरे ऑप्शन के तौर पर ग्राहकों को 1.2 लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन को सीएनजी ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 11.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस नई टाटा पंच को 5स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
Trending
- हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह रोक
- रहमान साहब काम ना मिलने की असफलता छिपाने के लिए सांप्रदायिक जैसे शब्दों का उपयोग ना ही कीजिए
- ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी
- अधिकारी के पैर नेता छुए या नेता अधिकारी के इसे लेकर चर्चाएं क्यों
- ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था होती है तो
- पुजारियों का सम्मान बना रहे, मंदिरों में खजाने की निगरानी की हो व्यवस्था
- आग की चपेट में फूलों की घाटी के सामने वाली पहाड़ियां
- अफसर-डाक्टर बन शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो दबोचे

