देहरादून 23 जनवरी। इस बार चार धाम यात्रा को अधिक समय मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने का अधिक समय मिलेगा। कारोबार भी बढ़ेगा। पिछले लंबे समय से यात्रा का शुभारंभ देर से हुआ है। पिछले साल यात्रा 30 अप्रैल को शुरू हुई। इस बार 19 अप्रैल से यात्रा शुरू हो जाएगी।
चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की ओर से तैयारियों को शुरू कराया जा रहा है। पर्यटन विभाग की तैयारियां शुरू हुई हैं। इसको लेकर पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्व्याल ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पंजीकरण से लेकर दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह अपडेट रखी जाएगी।
दरअसल, चारधाम यात्रा के शुभारंभ के लिए अक्षय तृतीया का दिन विशेष माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं. ‘अक्षय’ का अर्थ है जिसका कभी क्षय (नाश) न हो. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन किया गया दान, जप और पुण्य कर्म अनंत फलदायी होता है. इसी दिन से सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ माना जाता है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खोलने के लिए इस दिन को सबसे शुभ माना जाता है क्योंकि यह दिन नई शुरुआत और समृद्धि का प्रतीक है.
इस वर्ष अक्षय तृतीया पर्व 19 जनवरी को है। बसंत पंचमी के मौके पर चार धाम यात्रा की शुरुआत को लेकर बड़ी घोषणा होगी। रीति-रिवाज के साथ धामों के कपाट खोले जाने को लेकर समय-तिथि आदि की घोषणा होगी। हालांकि, यह तय है कि 19 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू होगी। इससे इस बार चारधाम यात्रा अधिक समय तक चलेगी।
चार धाम यात्रा इस बार 11 दिन पहले शुरू होने से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अधिक समय मिल सकेगा। अधिक संख्या में श्रद्धालु आएंगे तो क्षेत्र में कारोबार भी बढ़ेगा। अक्षय तृतीया पर सबसे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की परंपरा रही है।
वर्ष 2025 की यात्रा कई विपरीत परिस्थितियों के कारण प्रभावित रही थी. सीमा पर तनाव और उसके बाद धराली व थराली में आई प्राकृतिक आपदाओं ने श्रद्धालुओं की राह रोकी थी. कई बार प्रशासन को सुरक्षा कारणों से यात्रा रोकनी पड़ी थी. इन अनुभवों को देखते हुए, इस बार प्रशासनिक मशीनरी पहले से ही ‘अलर्ट मोड’ पर है.
प्रशासनिक तैयारियां तेज
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने ऋषिकेश में यात्रा की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा पूरी कर ली है. सड़कों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था और यात्रियों के पंजीकरण को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है. जल्द ही मुख्य सचिव स्तर पर अंतिम समीक्षा बैठक की जाएगी ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े.

