कुल्लू, 30 जनवरी। बॉलीवुड में देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली फिल्म ‘बॉर्डर-2’ इन दिनों देशभर में दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म की शानदार सफलता से उत्साहित इसके प्रमुख अभिनेता सनी देओल हाल ही में हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे, जहां उन्होंने देशभक्ति के नारों के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाया। सनी देओल इन दिनों जिला कुल्लू की मनाली से सटे दशाल गांव में ठहरे हुए हैं। वह अभी चार दिन मनाली की वादियों में ही रहेंगे। उनके यहां पहुंचने पर उनके अपने खुश दोस्तों ने गर्मजोशी से मनाली आने पर स्वागत किया। इस दौरान अभिनेता ने ‘बॉर्डर-2’ को मिल रहे अपार प्रेम के लिए देश की जनता का दिल से आभार व्यक्त किया।
‘बॉर्डर-2’ ने रिलीज के महज पांच दिनों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसे साल की सबसे बड़ी देशभक्ति फिल्मों में शामिल करता है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इसमें सेना के वास्तविक प्रशिक्षण से प्रेरित संवादों का प्रभावशाली उपयोग किया गया है।
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट व यूट्यूब पर भी एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह मनाली की बर्फीली वादियों के बीच बैठकर फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं। सनी देओल ने कहा कि यह आवाज़ बॉर्डर तक जाए और देश का दुश्मन कांपे। उनका यह संवाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म का चर्चित नारा सेना के जवानों द्वारा लगाए गए वास्तविक युद्धघोष से प्रेरित है, जहां जवानों ने ‘लाहौर तक’ की हुंकार भरी थी। ‘बॉर्डर-2’ की सफलता के साथ सनी देओल का मनाली प्रेम एक बार फिर सुर्खियों में है और देशभक्ति से भरी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक अपनी छाप छोड़ती नजर आ रही है।
Trending
- यूपी में 1 से 3 फरवरी तक फिर से बारिश होने की संभावना
- गूगल मैप के चक्कर में हुई दुर्घटना, मैप ने दिखाया गलत रास्ता
- पुलिस के कहने पर खाता फ्रीज नहीं कर सकता बैंक: हाईकोर्ट
- यूपी में 6 पीसीएस अफसरों के तबादले
- नैनीताल डांठ चौराहे की सतह पर उभरी दरारें, सरोवर नगरी पर मंडराया खतरा
- वांगचुक ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया
- सहमति से बनाया गया यौन संबंध अपराध नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट
- केजीएमयू बाज आये मजारों के खिलाफ कार्रवाई से : मौलाना मदनी

