प्रयागराज, 26 जनवरी। यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं को एडमिट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से राज्यभर के स्कूलों को उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। इसके बाद विद्यालय इसे अपने छात्रों में वितरित करेंगे। किसी भी स्टूडेंट को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड की ओर से स्कूल में प्रवेश पत्र उपलब्ध होने के बाद वे अपने विद्यालय में जाकर स्कूल प्रिंसिपल या क्लास टीचर से संपर्क करके अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
यूपी बोर्ड की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से लेकर 12 मार्च 2026 तक करवाया जायेगा। एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8ः30 बजे से 11ः45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5ः15 बजे तक संपन्न करवाई जाएंगी।
छात्र ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा कक्ष में एंट्री नहीं दी जाएगी।
वर्ष 2026 बोर्ड परीक्षाओं के लिए दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 5230297 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। हाई स्कूल में 2750945 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं जिसमें से 1438683 बालक एवं 1312263 बालिकाएं रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा 12वीं कक्षा में 2479352 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिसमें से 1303012 छात्र और 1176340 छात्राएं रजिस्टर्ड हैं।
Trending
- प्रसव के दौरान दाई ने नवजात का सिर धड़ से अलग किया
- समान नागरिक संहिता के एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्तराखंड में न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों का उत्सव
- वृन्दावन बाल सुधार गृह से कंबल ओढ़कर भाग निकली 5 लड़कियां, 2 अपने घर पहुंचीं, 3 की तलाश जारी
- 10 लाख रुपये रंगदारी न देने पर व्यापारी पर बम फेंकने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
- बच्चों से या तो नोट कमवा लो या प्यार बना लो लेकिन उनकी आलोचना करना ठीक नहीं है
- मुख्यमंत्री जी मेडा के वीसी और सचिव को आदेश दीजिए कि नक्शा पास है कहने वालों के साथ ही निर्माणों का मौका मुआयना करे
- गुजरात में घर के बाहर बैठने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने व्यक्ति को जिंदा जलाया, 3 गिरफ्तार
- 400 साल पुराने मंदिर से अष्टधातु की राधा-कृष्ण की मूर्तियां चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

