बाराबंकी 04 नवंबर। बाराबंकी के देवा-फतेहपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित छह लोगों की मौत हो गई। सोमवार की सुबह मौलवीगंज निवासी सराफा व्यापारी प्रदीप रस्तोगी अपने परिवार के साथ बिठूर गंगा स्नान को निकले थे। हादसा देवा-फतेहपुर मार्ग पर हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर प्लेट वाली अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
बाराबंकी के देवा-फतेहपुर मार्ग पर बिशुनपुर कस्बे के पास सोमवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 8 लोगों में 6 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ट्रक से टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की खबर जैसे ही फतेहपुर कस्बे में पहुंची, कई लोग रस्तोगी परिवार के घर की ओर दौड़े। मगर वहां पहुंचकर देखा तो घर पर ताला लटक रहा था। कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि सुबह हंसी-खुशी निकला परिवार कैसे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। फतेहपुर और मौलवीगंज में देर रात तक मातम पसरा रहा। दुकानों के शटर बंद घर के बाहर देर रात तक रिश्तेदारों और परिचितों की भीड़ रही।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ब्रेक लगाने के बाद भी वह कुछ दूर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर की। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हादसे में प्रदीप रस्तोगी, पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन रस्तोगी (30), कृष्ण रस्तोगी (15), खड़ेहरा निवासी चालक श्रीकांत (40) व मोहम्मदपुर खाला निवासी बालाजी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार मोहम्मदपुर खाला निवासी इंद्र कुमार (60) व विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

