मुजफ्फरनगर,01 नवंबर। शुक्रवार दोपहर सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम सिंह इंटर कॉलेज के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर उस समय हंगामा हो गया, जब प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की गाड़ी कालेज से निकलवाया जा रहा था। कालेज गेट के सामने रालोद नेता अशोक बालियान की गाड़ी खड़ी थी। कालेज के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ से गाड़ी हटाने को कहा तो मौके पर हंगामा शुरू हो गया। मौजूद भीड़ ने एक-दूसरे के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। इस बीच में रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक को बीच बचाव के लिए जाना पड़ा।
आरोप है इसका रालोद नेताओं ने विरोध किया। बल्कि उन्हें बताया भी गया कि दूसरी गाड़ी में मंत्री बैठे हैं। वहां मौजूद लोगों और अन्य नेताओं ने किसी तरह मामले को शांत कराया। आरोप है इस दौरान मंत्री को गाली भी दी गई। हालांकि दोनों पक्षों ने इससे इनकार किया। जब विवाद शुरू हुआ तब तक मंत्री जा चुके थे।
छोटू राम इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह सरदार पटेल की जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। सुबह करीब 11 बजे मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। करीब एक घंटे बाद 12 बजे कार्यक्रम समाप्त होने पर मंत्री बाहर निकले।
इस दौरान उनकी गाड़ी को बाहर निकाला जा रहा था। तभी रास्ते में खड़ी एक गाड़ी को हटाने में देरी हुई। इसी बात पर RLD नेताओं और कॉलेज स्टाफ के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया- कार्यक्रम के बाद मंत्री की गाड़ी को गेट से बाहर निकालना था। हालांकि, RLD नेताओं की एक गाड़ी गेट के ठीक बाहर खड़ी थी, जिससे रास्ता बाधित हो रहा था। शिक्षकों ने कई बार गाड़ी हटाने का अनुरोध किया। जब गाड़ी नहीं हटाई गई, तो शिक्षकों ने बताया कि यह मंत्री कपिल देव अग्रवाल की गाड़ी है।
प्रधानाचार्य के अनुसार, इसके बाद RLD नेताओं ने मंत्री का नाम लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। धक्का-मुक्की भी हुई। योगेंद्र सिंह मलिक ने आरोप लगाया कि RLD नेताओं के व्यवहार से कॉलेज का माहौल खराब हुआ। अन्य शिक्षकों ने भी RLD कार्यकर्ताओं पर मंत्री को अपशब्द कहने और कॉलेज स्टाफ को धमकाने का आरोप लगाया है।
वहीं, विवादित गाड़ी के मालिक अशोक बालियान ने कहा- उनकी गाड़ी गेट के बाहर खड़ी थी। ड्राइवर चाय पीने गया था। फोन पर सूचना मिलते ही ड्राइवर तुरंत लौटा और गाड़ी हटा ली। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद जो कुछ हुआ, वह गलतफहमी के कारण हुआ। बालियान ने मंत्री को गाली देने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये सब सुनी-सुनाई बातें हैं।
RLD के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा- कपिल देव अग्रवाल हमारे भाई समान हैं। RLD और BJP का गठबंधन मजबूत है, ऐसी कोई घटना नहीं घटी। यह अफवाहें फैलाई जा रही हैं। वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि पार्टी किसी भी जांच में सहयोग करने को तैयार है।

