बागपत, 15 नवंबर। चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में तीन बच्चों पर कई छात्रों की पानी की बोतल में पेशाब मिला देने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार को हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस के अनुसार एक आरोपी बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने वीडियो दिखाते हुए उसे पानी की बोतल में पेशाब मिलाने को कहा था। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर एक अभिभावक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक अभिभावक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार ढिकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर-दो में छह और सात साल के भाई-बहन कक्षा एक और दो में पढ़ते हैं। कई दिनों से कक्षा दो में पढ़ने वाले बच्चे की पानी की बोतल में पेशाब की बदबू आ रही थी। इस पर उसकी मां ने बच्चे से पूछा तो उसने जानकारी न होने की बात कही। पीड़ित बच्चे के पिता ने बच्चे से बोतल अपने पास रखने और किसी से साझा न करने की हिदायत दी। गुरुवार को स्कूल में लंच के समय अचानक बच्चे की बोतल गायब हो गई। वह उसे तलाशते हुए बाथरूम के पास पहुंचा। वहां देखा, तो उसकी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चा उसकी बोतल में पेशाब कर रहा था। यह देखने के बाद उसने आरोपी बच्चे से बोतल छीनी और प्रधानाध्यापक युद्धवीर सिंह से शिकायत की। प्रधानाध्यापक ने आरोपी बच्चे से पूछताछ की, तो उसने दो अन्य बच्चों का नाम भी बताया। बच्चों ने बताया कि ऐसा करने के लिए एक बच्चे के पिता ने कहा था।
छात्र बोला, जिस बोतल में पानी पी रहे थे, उसमें झाग उठ रहे थे
प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में पढ़ने वाले छात्रों को पिछले दो दिन से पानी में पेशाब पिलाया जा रहा था। इस कारण ही बृहस्पतिवार को उसकी हालत बिगड़ गई और उस पर निजी चिकित्सक से उपचार भी कराया गया। अभिभावकों के पूछने पर छात्र ने बताया कि विद्यालय में जिस बोतल में उसने पानी पिया, उसमें झाग उठ रहे थे। पुलिस ने छात्र की पानी की बोतल भी कब्जे में ले ली, जिसकी जांच कराई जाएगी। जांच में यह भी पता चला कि जिस समय पानी की बोतल में पेशाब डाला, उस समय एक छात्र कमरे के बाहर खड़े होकर पहरेदारी भी कर रहा था।
आरोपी एक बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने ही उसे यूट्यूब पर वीडियो दिखाते हुए ऐसा करने के लिए कहा था। इसके बाद उसने अपने दो अन्य साथियों को भी इसके बारे में बताया और फिर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की बोतल को उठाकर उसमें पेशाब किया।
एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि ढिकौली गांव के विद्यालय में हुई घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर एक अभिभावक को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य से पूछताछ की जा रही है।

