ग्रेटर नोएडा 08 सितंबर। ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव बोडाकी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों कोे गिरफ्तार कर डेढ़ हजार किलो विस्फोटक बरामद किया है। मौके से पटाखा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पटाखा बनाने व बेचने पर रोक है।
दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मौके से रामलखन, आजाद और राजेंद्र को धर दबोचा गया है। तीनों अलग-अलग शहर के रहने वाले है। यहां एकत्र होकर तीनों पटाखा बना रहे थे। करीब एक सप्ताह पहले ही आरोपी यहां एकत्र हुए थे। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के बाद धरपकड़ की गई है। इसमें कितने और लोग शामिल है उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने मौके से जो डेढ़ हजार किलो विस्फोटक बरामद किया है उसमें एक हजार किलो अनार है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड अनार की है। पटाखों पर रोक होने की वजह से इनको चोरी छिपकर बनाया जा रहा है और मार्केट में अधिक दाम में बेचा जा रहा है।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पटाखा नोएडा के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ समेत कई अन्य जिलों में सप्लाई किया जाना था। सप्लाई होने से पहले ही पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस के अधार पर मामले का पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस की टीम ने फैक्ट्री की तलाशी ली तो वहां से विस्फोटक सामग्री का जखीरा मिला। इनमें 1004 किलोग्राम तैयार पटाखे (अनार), 100 बोरी अधबनी नलकी पटाखे, 53.6 किलो मैग्नीशियम पाउडर, 74.8 किलो स्मैक लेस पाउडर, 68.4 किलो कटन पाउडर, 37.9 किलो टीआई पाउडर और 29.4 किलो सिल्लीकेट समेत कई खतरनाक रसायन शामिल हैं।
इसके अलावा गोंद, पीओपी, फेविकॉल, डब्ल्यू पाउडर, लाल मिट्टी और पैकिंग में प्रयोग होने वाली गत्ते की बोरियां व टेप भी बड़ी मात्रा में मिले। मौके से पुलिस ने छह दाब मशीनें, एक इलेक्ट्रॉनिक दाब मशीन मोटर, एक स्प्रे मशीन, एक इलेक्ट्रिक कांटा, हथौड़ियां, टेप कटर, मिसल, धुरमुट और डेटोनेटर तार के बंडल बरामद किए। इसके साथ ही फैक्ट्री में उपयोग किए जा रहे ड्रम, प्लास्टिक टब, क्रेट, मूढा और पटली भी जब्त की गईं।