लखनऊ 18 सितंबर। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी यूपी में सामान्य रहा. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश के दोनों मौसम संभागों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ भारी वर्षा भी दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने आज (18 सितंबर) भी 19 जिलों में भारी बारिश और 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है. हालांकि, जल्द ही बारिश का ये सिलसिला थम जाएगा.
इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना
प्रतापगढ़, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
भारी वर्षा होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, मैनपुरी, इटावा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश का IMD अलर्ट है.
मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास के इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा मध्य भाग में 48 घंटे तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी तथा कई इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश होने के साथ बिजली गिरने का अनुमान है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. बारिश का ये सिलसिला कल शुक्रवार को भी जारी रह सकता है. हालांकि, इसके बाद 20 से 23 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश का बौछारें पड़ने का दौर जारी रह सकता है. अगले पांच दिनों में प्रदेश के मौसम में किसी तरह के बदलाव का अनुमान नहीं है.