नई दिल्ली 09 दिसंबर। गूगल, जेमिनी में नैनो बनाना 2 फ्लैश लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह प्रो मॉडल जैसा ही परफॉर्मेंस देगा। ज्यादा लोगों तक पहुंच के लिए कम कीमत पर मिलेगा। नैनो बनाना 2 फ्लैश के शुरुआती एक्सेस से पता चला है कि इसके सैंपल आउटपुट नैनो बनाना 2 प्रो से काफी मिलते-जुलते हैं, जो कम कीमत पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। नए मॉडल के मौजूदा जेमिनी इकोसिस्टम में आने की उम्मीद है। हालांकि, Google ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Gemini ऐप के कोड में इस नए मॉडल के संकेत मिले हैं। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के इंटरनल कोडिंग में Pro मॉडल का नाम ‘Ketchup’ (केचप) था, जबकि इस नए आने वाले Flash मॉडल का कोडनेम ‘Mayo’ (मेयो) रखा गया है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने यह दावा भी किया है कि उन्हें इस टूल का अर्ली एक्सेस मिल चुका है।
तकनीकी रूप से Google Nano Banana 2 Flash का फोकस लो-लेटेंसी परफॉर्मेंस पर होगा। आसान भाषा में कहें तो, यह टूल बहुत ही कम समय में इमेज जनरेट करेगा। इसका फायदा डेवलपर्स को भी मिलेगा क्योंकि इससे API की लागत कम हो सकती है।
NotebookLM में भी दिखेगा बदलाव इस नए अपडेट का फायदा NotebookLM यूजर्स को भी मिलने की संभावना है। फिलहाल, वहां स्टाइल-बेस्ड इमेज जनरेशन के लिए Pro सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है, लेकिन अगर Flash मॉडल फ्री यूजर्स के लिए आता है, तो वे भी एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, फ्री वर्जन में इमेज जनरेशन की कुछ सीमाएं हो सकती हैं।
सोशल मीडिया पर लीक हुई कुछ तस्वीरें यह इशारा कर रही हैं कि इस Flash मॉडल की क्वालिटी और महंगे Pro मॉडल की क्वालिटी में अब बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है।

