नई दिल्ली 05 दिसंबर। गूगल हर साल एक रिपोर्ट जारी करती है, जिसमें बताया जाता है कि सालभर लोगों ने किस टॉपिक को सबसे ज्यादा सर्च किया. इस साल की रिपोर्ट से पता चलता है कि लोगों ने इस साल एआई चैटबॉट्स को खूब सर्च किया. इस साल भारत में गूगल के जेमिनी एआई टूल को सबसे ज्यादा सर्च किया गया और इसने इस मामले में चैटजीपीटी को भी पीछे छोड़ दिया है. इस रिपोर्ट को देखने पर लगता है कि भारत में लोग क्रिएटिविटी के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी के लिए भी एआई प्लेटफॉर्म्स का खूब यूज कर रहे हैं.
गूगल की सालाना सर्च इनसाइट से पता चलता है कि गूगल जेमिनी IPL के बाद इस साल का सबसे ट्रेंडिंग सर्च रहा. एआई कैटेगरी में जेमिनी के बाद जेमिनी एआई फोटो दूसरे स्थान पर, जबकि एलन मस्क की कंपनी xAI का एआई चैटबॉट तीसरे, चाइनीज चैटबॉट डीपसीक चौथे और परप्लेक्सिटी पांचवे स्थान पर रहा. बाकी ट्रेंडिंग सर्च की बात करें तो गूगल एआई स्टूडियो छठे, चैटजीपीटी सातवें, चैटजीपीटी गिबली आर्ट आठवें, फ्लो नौंवे और गिबली स्टाइल इमेज जनरेटर 10वें स्थान पर रहा. कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से लोगों ने ग्रोक को मजाकिया चैटिंग के लिए, परप्लेक्सिटी को सर्च-स्टाइल रिस्पॉन्स और डीपसीक को इमेज जनरेशन के लिए ज्यादा यूज किया.
एआई बनी हर किसी का कंपेनियन- रिपोर्ट
रिपोर्ट बताती है कि इंडियन यूजर्स ने इस साल एआई असिस्टेंट, एडिटर और इमेज जनरेटर के पूरे इकोसिस्टम को यूज किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल एआई हर किसी की कंपेनियन बन गई. लोगों ने सीखने, क्रिएट करने और अपने काम करने के लिए एआई का भरपूर यूज किया है. लोगों ने अपनी प्रोडक्टिविटी के साथ-साथ आर्ट से जुड़े कामों के लिए भी एआई टूल्स का सहारा लिया है. जेमिनी के नैनो बनाना मॉडल के जरिए इस साल लोगों ने अलग-अलग स्टाइल में अपनी फोटोज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की.
एआई से जुड़े सवालों के मामले में भी गूगल जेमिनी सबसे आगे रहा। इसके बाद क्रम में:
- जेमिनी एआई फोटो (Gemini AI Photo)
- ग्रोक (Grok)
- डीपसीक (DeepSeek)
- परप्लेक्सिटी (Perplexity)
- गूगल एआई स्टूडियो (Google AI Studio)
- चैटजीपीटी (ChatGPT)
- चैटजीपीटी घिबली आर्ट (ChatGPT Ghibli Art)
- फ्लो (Flow)
- घिबली स्टाइल इमेज जेनेरेटर (Ghibli Style Image Generator)
भारत में टॉप ट्रेंड्स की बात करें तो जेमिनी ट्रेंड पहले नंबर पर रहा, घिबली ट्रेंड दूसरे नंबर पर और 3D मॉडल ट्रेंड तीसरे नंबर पर रहा। वहीं जेमिनी साड़ी ट्रेंड चौथे नंबर पर और एक्शन फिगर ट्रेंड पांचवे नंबर पर रहा।
गूगल ने इस बार ‘A to Z ट्रेंडिंग सर्चेज’ भी पेश किए। जिसमें गूगल ने अंग्रेजी के अल्फाबेट के हर अक्षर के साथ सर्च किए गए सवालों को लिस्ट किया। गूगल की इस लिस्ट के अनुसार अंग्रेजी में अल्फाबेट्स के हिसाब से पूछे गए सवाल कुछ इस प्रकार हैं-
A: अनीत पड्डा, अहान पाण्डेय
B: ब्रायन जॉनसन (निखिल कामत पॉडकास्ट)
C: सीजफायर
D: धर्मेंद्र
E: अर्थक्वेक नियर मी
F: फाइनल डेस्टिनेशन, फ्लड लाइटिंग
G: गूगल जेमिनी
H: हल्दी ट्रेंड
I: आईपीएल
J: जेमिमा रॉड्रिग्स
K: कंतारा
L: लबूबू
M: महाकुंभ
N: नैनो बनाना ट्रेंड
O: ऑपरेशन सिंदूर
P/Q: फु क्वोक
R: रणवीर इलाहाबादिया
S: स्क्विड गेम्स, सुनीता विलियम्स
T: ठेकुआ
U: उकडीचे मोदक
V: वैभव सूर्यवंशी
W: वूमेन वर्ल्ड कप, वक्फ बिल
X: एक्स ग्रोक
Y: यार्कशायर पुडिंग
Z: जुबिन गर्ग

