टांडाकला (चंदौली) 27 जनवरी। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज पुलिस चौकी अंतर्गत रमौली गांव स्थित चार सौ वर्ष पुरानी अतिप्राचीन मंदिर से राधा श्रीकृष्ण की हौंसला बुलंद चोरों के प्राचीन मंदिर के दरवाजा का ताला खोलकर बीती रात दोनों मुर्ती को चोर उठा ले गये। जिसकी जानकारी सुबह मंदिर के पुजारी को हुई।
सुबह जब पुजारी गौरीशंकर मिश्रा पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मूर्तियों को गायब पाया। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मोहनगंज चौकी प्रभारी को चोरी की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
10 वर्ष पहले भी भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति उठा ले गये थे जिनके स्थान पर दुसरी मुर्ती लगायी गयी थी। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चोर को पकड़ने की मांग करते हुए रमौली बाजार चहनिया वाया धानापुर मार्ग को जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, रमौली सुरतापुर गांव का यह राधा कृष्ण मंदिर लगभग 400 साल पुराना है। यह पहली बार नहीं है जब मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। इससे पहले 2015 में भी भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी, जिसका आज तक पता नहीं चल पाया। कुछ महीने पहले भी मंदिर से एक घंटा गायब हो गया था।
मंदिर से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती, जिससे चोरों और अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन जल्द ही चोरी का खुलासा नहीं करता है, तो वे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
पुजारी गौरीशंकर मिश्रा ने मोहनगंज पुलिस चौकी में चोरी की तहरीर दी है। बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि पुलिस टीम चोरी की घटना की जांच में जुटी है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। आमजन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से भयभीत हैं।

