कानपुर 03 दिसंबर। कारोबारी से करोड़ों की ठगी में ताजमहल फिल्म के को-प्रोड्यूसर इरशाद आलम को कानपुर पुलिस ने बुधवार तड़के प्रयागराज से अरेस्ट कर लिया है। चार दिन पहले इरशाद ने कानपुर के बेकनगंज निवासी कारोबारी से मोहम्मद शोएब को जमीन दिलाने के नाम पर 3.30 करोड़ रुपए ठगे थे।
इसी केस में इरशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर इरशाद ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 60 लाख रुपए रंगदारी भी मांगी। पीड़ित ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध और मुख्यालय विनोद कुमार सिंह से शिकायत की थी। इसके बाद 29 नवंबर को बेकनगंज पुलिस ने दो नामजद समेत 8 पर रिपोर्ट दर्ज की।
बुधवार दोपहर पुलिस आरोपी इरशाद आलम और अनवर शेख उर्फ रेहान को प्रयागराज से लेकर कानपुर पहुंची। बेकनगंज थाने में पूछताछ की गई। अनवर शेख उर्फ रेहान लखनऊ का रहने वाला है। यह भी मामले में आरोपी है।
सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद शोएब पोल्ट्री कारोबारी हैं। उनका बेकनगंज नई सड़क पर एग स्टोर है। उन्हें और उनके साथी नई सड़क निवासी फहद नसीम और उबैद नसीम को व्यापार बढ़ाने, गोदाम के लिए जमीन की जरूरत थी।
इस पर रिक्की और रफी ने उनकी मुलाकात जाजमऊ गज्जूपुरवा हाल पता सिग्नेचर सिटी निवासी इरशाद आलम से कराई। टेनरी संचालक इरशाद आलम 2005 में रिलीज फिल्म ताजमहल के को-प्रोड्यूसर भी हैं।
मोहम्मद शोएब के अनुसार, इरशाद आलम ने उन्हें जाजमऊ गज्जूपुरवा में जमीन दिखाते हुए 1.65 करोड़ रुपए में बेचने की बात कही। नोटिरियल विक्रय अनुबंध पत्र तैयार होने पर उन्होंने 1.65 करोड़ रुपए दे दिए। कई दिन बीतने पर उन्होंने विक्रय पत्र निष्पादित करने को कहा तो उसने जमीन की रकम दोगुनी कर दी। रुपए फंसे होने पर शोएब ने उनकी बात मानते हुए दोबारा 1.65 करोड़ रुपए दे दिए। कुल 3.30 करोड़ देने के बावजूद इरशाद ने बैनामा नही किया।
मोहम्मद शोएब ने बताया- जब मैंने जमीन की पड़ताल की तो पता चला कि यह जमीन सरकार ने पहले ही अधिग्रहीत कर रखी है। जब मैंने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने अपने साथी मोहम्मद उजैर और अन्य लोगों के साथ 13 सितंबर को मेरी दुकान पर आकर झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। साथ ही 60 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इस पर मोहम्मद शोएब ने मामले की शिकायत ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विनोद कुमार सिंह से की।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने आरोपी इरशाद और उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। आरोपी इरशाद आलम की तलाश में बेकनगंज पुलिस लगी थी। इंस्पेक्टर मोहम्मद मतीन खान ने बताया कि इरशाद आलम को प्रयागराज से गिरफ्तार कर पुलिस टीम कानपुर पहुंची। उससे पूछताछ की जा रही है।

