Date: 26/12/2024, Time:

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, लिखा- मैं भी मारूंगा

0

गोरखपुर 05 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, गोरखपुर पुलिस के एक्स हैंडल पर सीएम को धमकी देने का एक स्क्रीनशॉट किसी ने भेजा है। इस बार धमकी देने वाला गोरखपुर का रहने वाला बताया जाता है। स्क्रीनशॉट मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

‘वायस ऑफ हिंदूज’ नाम की संस्था ने गोरखपुर पुलिस को एक्स पर धमकी भरा स्क्रीनशॉट भेजकर शिकायत की। इसमें लिखा है- मैं भी मारूंगा योगी को। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की पहचान रियाजुल हक अंसारी के रूप में हुई है। वह गोरखपुर का रहने वाला है। उसने ‘सैफ अंसारी’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से कमेंट किया था।
योगी को 48 घंटे में दूसरी बार धमकी मिली है। इससे पहले, एक महिला फातिमा खान ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज भेजकर कहा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। ऐसे असामाजिक लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि राज्य में अमन-चौन कायम रहे। पुलिस का साइबर सेल भी धमकी देने वाले के सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच में जुटा है। आरोपी फरार है, उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले मुंबई यातायात पुलिस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा एक संदेश मिला था। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर थी और कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी महिला की पहचान 24 साल की फातिमा खान के रूप में हुई है। सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी कर रही है। वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती थी।

Share.

Leave A Reply